Amarnath Yatra 2025, (News), श्रीनगर बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई। यह 38 दिन चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल और नुनवान बेस कैंप से दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की ओर रवाना हुआ। गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से हर वर्ष की तरह इस बार भी बर्फ का शिवलिंग बना है।
पहले जत्थे में पुरुष, महिलाएं और साधू शामिल
पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग 48 किलोमीटर लंबा और बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है। अधिकारियों ने बताया कि पुरुष, महिलाएं और साधुओं समेत तीर्थयात्रियों का जत्था दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पहलगाम के नुनवान बेस कैंप और मध्य कश्मीर के गंदेरबल के सोनमर्ग इलाके में बालटाल बेस कैंप से अलसुबह रवाना हो गया।
यह भी पढ़ें : Shri Amarnath Yatra: भारी बारिश के कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी यात्रा स्थगित रही