इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार किसानों के लिए कई खास और बड़े कदम उठाती हैै। जिससे किसानों को लाभ मिले और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए। ऐसे में सरकार ने किसानों की मदद के लिए एक नया और स्मार्ट डिजिटल दोस्त तैयार किया है। इस नए दोस्त का नाम किसान ई मित्र है। जो एक एआई पर आधारित चैटबॉट है। यह पहल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत की गई है।
क्या हैं इसका मकसद
इसका मकसद किसानों की हर परेशानी का तुरंत और सही जवाब देना है। साथ ही यह चैटबॉट आपकी यानी किसानों की अपनी भाषा में परेशानी को दूर करने के लिए बनाया गया है। अब किसानों को खेती और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी उनकी अपनी भाषा में और बहुत आसानी से मिल सकेगी।
क्या है किसान-ई-मित्र
किसान-ई मित्र एक चैटबॉट है, जो किसानों से मोबाइल के जरिए बातचीत करता है। यह 24 घंटे, सातों दिन बिना रुके यानी गैरी ब्रेकिंग के जरिए काम करता है. किसान इससे पीएम किसान योजना, मौसम, मंडी रेट, फसल बीमा, ई-केवाईसी जैसी सभी जानकारियां सीधे मोबाइल पर पूछ सकते हैं। इसे मोबाइल पर व्हाट्सएप नंबर 99915 22222 सेव करके यूज किया जा सकता है। किसान अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर 99915 22222 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं।
pc- jagran