एजबेस्टन टेस्ट में एक बड़ा मुद्दा ये रहा कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं. टॉस हुआ, टीम का ऐलान हुआ तो बुमराह फिट होने के बावजूद दूसरे टेस्ट से बाहर रहे. इस फैसले के बाद टीम इंडिया और खासतौर पर हेड कोच पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ. रवि शास्त्री से लेकर इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों को ये फैसला समझ से परे लगा. वैसे गौतम गंभीर के इस फैसले से श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी को कुमार संगकारा भी नाखुश दिखाई दिए. कुमार संगकारा ने गौतम गंभीर से ये सवाल किया कि क्या सीरीज से ज्यादा लॉर्ड्स टेस्ट जरूरी है जहां इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा.
कुमार संगकारा ने उठाया सवालस्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कुमार संगकारा ने कहा, ‘ये देखना जरूरी है कि फैसला कैसे और किसने लिया है. खिलाड़ियों से पूछ कर फैसले लिए जाते हैं या फिजियो से? क्या लॉर्ड्स टेस्ट सीरीज से ज्यादा जरूरी है. सीरीज लाइन पर है और इंग्लैंड इसमें आगे है. पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था. इसलिए मैं यही उम्मीद करता हूं कि कोच को बुमराह के पास जाना चाहिए था और कहना चाहिए था कि आप तीसरा और पांचवां टेस्ट खेल सकते हैं लेकिन पहले दो में हिस्सा लेना ही होगा. अगर आप तीसरा टेस्ट भी खेल सकते हैं तो बहुत अच्छी बात होगी और फिर आपके पास आखिरी मैच खेलने के लिए दो हफ्ते का समय होगा.’
कुमार संगकारा ने आगे कहा, ‘टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड पिछले सितंबर से काफी खराब रहा है और उन्हें 7 मैच में हार झेलनी पड़ी है. पिछले 9 मैच में 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच टीम जीती है और एक ड्रॉ रहा है. टीम को अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की जरूरत है. उनके ऊपर दबाव जरूर होगा और यही वजह है कि टीम ने दूसरे टेस्ट में तीन बदलाव किए हैं.’
टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड है आगेदूसरे टेस्ट मैच की टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जसप्रीत बुमराह के अलावा दो और बड़े बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह के अलावा शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन को बाहर किया गया है जबकि नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है और वो 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं.