वाहन स्क्रैपिंग को टालने का दिल्ली सरकार का निर्णय व्यावहारिक : खंडेलवाल
Udaipur Kiran Hindi July 04, 2025 05:42 AM

नई दिल्ली, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्‍ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा वाहनों की स्क्रैपिंग पर निर्णय टालने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को पत्र लिखने का स्वागत किया है और इसे प्रदूषण नियंत्रण एवं जनसुविधा के बीच संतुलन की दिशा में सार्थक कदम बताया है।

खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग एवं आम जनता को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली सरकार द्वारा पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग के आदेश को स्थगित करने के लिए सीएक्यूएम को पत्र लिखने का निर्णय सराहनीय एवं जनहितकारी कदम है। यह निर्णय व्यापार, परिवहन एवं रोज़गार से जुड़े लाखों लोगों के हितों की रक्षा करता है। उन्होंने कहा की दिल्ली में बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी, टैक्सी/ऑटो चालक एवं अन्य नागरिक पुराने वाहनों के सहारे अपने रोज़गार चलाते हैं। ऐसे में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए वाहनों को स्क्रैप करने का आदेश सीधे तौर पर लोगों की आजीविका पर प्रहार था।

खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य को बनाए रखते हुए जनता के हित में संतुलित पहल ये दर्शाती है कि सरकार संवेदनशीलता के साथ निर्णय ले रही है। हम अपेक्षा करते हैं कि सीएक्यूएम इस पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा और निर्णय को यथोचित अवधि तक स्थगित किया जाएगाा। दरअसल दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ियों के लिए तेलबंदी पर यूटर्न ले लिया है। इसके लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि राजधानी में कार्यवधि पूरी करी चुके वाहनों को ईंधन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर रोक लगायी जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.