एक ओर जहां वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अंडर 19 वनडे सीरीज के तीनों मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं वहीं इसी बीच भारतीय मूल के एक और बल्लेबाज ने तूफानी हिटिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 78 गेंदों में नाबाद 263 रन कूटे और बड़ी बात ये है कि जिस लीग में ये खिलाड़ी खेल रहा है वहां 400 से ज्यादा रन बना दिए जिसमें उनके नाम सबसे ज्यादा 41 छक्के हैं.(PC-INSTAGRAM)
इस बल्लेबाज का नाम है रौनक शर्मा है. आइए आपको बताते हैं कि रौनक शर्मा ने कहां इतनी कमाल बैटिंग की है? रौनक शर्मा अमेरिका के न्यू जर्सी में चल रही चालीस ओवर्स की लीग में खेल रहे हैं.(PC-INSTAGRAM)
रौनक शर्मा न्यू जर्सी लीग की डिविजन सी में एडिसन क्रिकेट क्लब के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी ने लीग में सबसे ज्यादा 3 पारियों में 435 रन बना दिए हैं. (PC-INSTAGRAM)
रौनक शर्मा ने इस लीग में एक पारी में सेंचुरी और एक दोहरा शतक लगाया है. रौनक ने अबतक 41 छक्के और 32 चौके जड़ दिए हैं. रौनक शर्मा का स्ट्राइक रेट भी 260 से ज्यादा का है. (PC-INSTAGRAM)
रौनक शर्मा की ये हिटिंग सच में कमाल है. फिलहाल लोगों ने वैभव सूर्यवंशी को ताबड़तोड़ हिटिंग करते देखा है लेकिन आंकड़ों के हिसाब से रौनक तो उनसे भी खतरनाक नजर आ रहे हैं.(PC-INSTAGRAM)