भारतीय टीम के दमदार बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. वो काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 1 में नॉटिंघमशर की ओर से खेल रहे हैं. ईशान किशन बल्लेबाजी में तो हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने समरसेट के खिलाफ मैच में गेंदबाजी की. अपने इस मैच की पहली गेंद को किशन ने हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन को कॉपी करते हुए फेंका. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ईशान किशन ने किया हरभजन सिंह को कॉपीसमरसेट की दूसरी पारी में नॉटिंघमशर की ओर से गेंदबाजी करने आए ईशान किशन ने पहली गेंद हरभजन सिंह के एक्शन को कॉपी करते हुए फेकी. उनकी इस हरकत को देख सभी लोग हंस पड़े. यही नहीं उन्होंने इस ओवर की पांचवी और आखिरी गेंद को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर दिवंगत शेन वार्न के एक्शन के साथ फेंका. इसको देखकर भी फैंस और कमेंटेटर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ईशान किशन ने इस मैच में सिर्फ एक ही ओवर फेंका जिसमें उन्होंने एक रन दिया.
ये मैच रहा ड्रॉIshan Kishan bowling in County Cricket 🔥🔥🔥🔥🔥#IshanKishan pic.twitter.com/rXAjxXhuLh
— Ayush (@AyushCricket32)
इन दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए समरसेट ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए. समरसेट की ओर से टॉम बैंटन ने 84 रन की पारी खेली जबकि टॉम ऐबल ने 64 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर-बल्लेबाज जेम्स रू ने 58 रन बनाए जबकि मैट हेनरी ने 41 रन की पारी खेली. नॉटिंघमशर की ओर से मोहम्मद अब्बास और बेन हटन ने तीन-तीन विकेट झटके. जवाब में नॉटिंघमशर ने अपनी पहली पारी में 509 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन सेल्टर ने 124 रन की बहुमूल्य पारी खेली.
उनके अलावा जैक हेंस ने 157 रन बनाए. ईशान किशन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के जड़े. किशन ने टीम की ओर से अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने अर्धशतक बनाया है. इससे पहले उन्होंने यॉर्कशर के खिलाफ 87 रन बनाए थे. वो मैच भी ड्रॉ रहा था. जवाब में अपनी दूसरी पारी में समरसेट ने चार विकेट खोकर 238 रन बनाए. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर ने 147 रन की नाबाद पारी खेली. नॉटिंघमशर की ओर से लियम पैटरसन ने 4 विकेट अपने नाम किए.