हानिया आमिर की हमशक्ल: सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट देखने को मिलते हैं। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक, सभी के हमशक्ल चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में, पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की एक डुप्लीकेट ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शक्ल देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं। आप भी एक पल के लिए सोच में पड़ जाएंगे कि क्या यह हानिया आमिर ही हैं? आइए जानते हैं कि हानिया आमिर की यह डुप्लीकेट कौन हैं?
सोशल मीडिया पर जिस हानिया आमिर की डुप्लीकेट का वीडियो वायरल हो रहा है, वह कराची की एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर हैं, जिनका नाम बुशरा मेमन है। हाल ही में वायरल हुआ वीडियो बुशरा की रोका सेरेमनी का है। इस वीडियो को देखकर फैंस को लगा कि हानिया आमिर शादी करने वाली हैं।
View this post on InstagramA post shared by Bushra_Memon (@bushra_memon77)
बुशरा के इस वीडियो पर नेटिजन्स ने कई कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप तो हानिया आमिर लग रही हैं।' दूसरे ने कहा, 'आखिरकार उसका पति कह सकता है कि मैंने हानिया आमिर से शादी कर ली है।' तीसरे ने लिखा, 'सेम टू सेम हानिया आमिर।' चौथे यूजर ने कहा, 'बिल्कुल हानिया आमिर जैसी दिख रही हैं और उनके बाल भी एक्ट्रेस के जैसे ही हैं।'
हानिया आमिर ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ 'सरदार जी 3' फिल्म की है। हालांकि, भारत में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। यह पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। फैंस को दिलजीत और हानिया की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है।