मानसून का मौसम आते ही हर तरफ सुहावना मौसम रहता है. ऐसे मौसम में बाहर घूमने का जाने का भी अपना ही एक मजा होता है. ये मजा दोगुना हो जाता है जब आप खुद ड्राइव करके सड़कों पर लॉन्ग ड्राइव के लिए निकल जाते हैं. बारिश की हल्की-हल्की बूंदे, आसमान में छाए बादल, ठंडी-ठंडी चलती हवाएं और हर तरफ फैली हरियाली किसी का भी मन मोह सकती है. लेकिन अक्सर सवाल ये उठता है कि ऐसी कौन सी सड़कें और रास्ते हैं जहां भीड़-भाड़ कम हो और हम खुलकर बारिश का मजा ले सकें.
अगर आप भी ऐसा रास्ता ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. जी हां, क्योंकि भारत में कुछ ऐसे शानदार रोड ट्रिप रूट हैं जो खास तौर पर मानसून के दौरान और भी जादुई हो जाते हैं. चाहे आप रोमांच पसंद करने वाले हों या पीस में रहना चाहते हो, ये रास्ते आपके सफर को न सिर्फ सुहाना बनाएंगे बल्कि आपकी जर्नी को यादगार बना देंगे. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि भारत के वो चुनिंदा रोड ट्रिप डेस्टिनेशंस, जो बारिश के मौसम में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते.
मुंबई से गोवा रहेगा बेस्टमानसून के दौरान मुंबई से गोवा की रोड ट्रिप आपको एक यादगार सफर दे सकती है. बारिश के मौसम में गोवा जाने वाला ये रास्ता इतना खूबसूरत होता है कि आपको लगेगा आप किसी फिल्मी सीन को देख रहे हैं. चारों तरफ फैली हरियाली, नारियल के पेड़, खुला आसमान और रिमझिम-रिमझिम बारिश बूंदे इस रास्ते को वाकई स्वर्ग सा बना देती है. दूरी की बात करें तो मुंबई से गोवा की दूरी 586.8 किमी है. आप इस हिसाब से बाइक या कार से इस ट्रिप पर जा सकते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Cookies and Compass (@cookiesandcompass)
ये भी पढ़ें : गोवा के पास हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, देखने को मिलेंगे जन्नत जैसे नजारे
बंगलौर से ऊटी जाएंबैंगलौर से ऊटी की दूरी 290 किमी हो. इसे आप अपने पर्सनल विकल से 6-7 घंटे में पूरा कर सकते हैं. ये रास्ता भी मानसून के दौरान रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है. इस रास्ते में आपको पहडा़ों का नजारा देखने को मिलेगा जो वाकई इतना खूबसूरत लगता है कि आप इसे देखने के लिए बार-बार रुकेंगे. कई स्पॉट तो ऐसे भी आएंगी जहां आपको लगेगा की आप किसी बादल के ऊपर ही चल रहे हैं. ये रास्ता इतना अद्भुत होता है कि आप हर पल यहां की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करेंगे.
चंडीगढ़ से कसौली भी है अच्छा ऑप्शन
View this post on Instagram
A post shared by Atul Shiva Kumar (@iam_ask_18)
सर्दी हो या गर्मी पहाड़ों का पर जाने का मजा ही अलग होता है. वैसे तो मानसून में पहाड़ों पर लैंडस्लाइड का खतरा रहता है लेकिन हल्की बारिश में आप एक रोड ट्रिप कर सकते हैं. इके लिए चंडीगढ़ और कसौली का रास्ता चुन सकते हैं. इसकी दूरी 59 किमी है, जिसे आप लगभग 2 घंटे में पूरा कर सकते हैं. यहां आपको पहाड़ और हर तरफ हरियाली देखने को मिलेगी, जो आपकी जर्नी को और भी यादगार बना सकती है. आप वीकेंड पर इस रोड ट्रिप का प्लान बना सकते हैं.
उदयपुर से माउंट आबू का रास्ता भी है शानदार
View this post on Instagram
A post shared by Kasauli Diaries (@kasauli_diaries)
मानसून में राजस्थान देखने लायक होता है. वहीं, अगर आप उदयपुर रहते हैं या घूमने गए हैं तो माउंट आबू तक की रोड ट्रिप कर सकते हैं. बारिश के मौसम में यहां का नजारा भी काफी खूबसूरत होता है. यहां की सड़कें काफी अच्छी हैं और रोड ट्रिप पर जाने के लिए ये बढ़िया ऑप्शन रहेगा. दूरी की बात की जाए तो उदयपुर से माउंट आबू की दूरी 161 किमी है, जिसे आप 2-3 घंटे में पूरी कर सकते हैं.
दिल्ली से ग्वालियर की रोड ट्रिप करें प्लान
View this post on Instagram
A post shared by Vibes of Mount Abu (@incredible_mountabu)
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपका रोड ट्रिप का प्लान बना हैं तो उसके लिए ग्वालियर जाना बढ़िया रहेगा. मानसून में दिल्ली का नजारा भी काफी खूबसूरत हो जाता है. ग्वालियर की रोड ट्रिप के दौरान रास्ते में मथुरा और आगरा जैसी जगहें भी मिलती हैं, जो आपके जर्नी को यादगार बना सकती हैं. एक बार तो आपको इस रोड ट्रिप का एक्सपीरियंस जरूर लेना चाहिए. इसकी दूरी लगभग 361 किमी है.