बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं जिनका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी रहा है. जो एक्ट्रेस अपने दौर में फेमस रही हैं उनकी मां भी अपने दौर में फेमस हुआ करती थीं. उन एक्ट्रेसेस में सायरा बानो भी हैं जो खुद बड़ी एक्ट्रेस थीं लेकिन उनकी मां नसीम बानों की लोकप्रियता भी उनके समय में कम नहीं थी. 4 जुलाई 1916 को दिल्ली में नसीम बानो का जन्म हुआ था, और 18 जून 2002 को उनका निधन 86 साल की उम्र में हो गया था. आज उनकी 109वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है.
नसीम बानो की मां शमशाद बेगम ने उनका नाम रोशन आरा बेगम रखा था लेकिन बाद में उनका नाम नसीम रख दिया गया. उनकी मां चाहती थीं कि नसीम डॉक्टर बनें लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि नसीम शुरू से फिल्मों की तरफ झुकाव महसूस करती थीं. शमशाद बेगम अपनी एलकौती बेटी को नसीम को पालकी में स्कूल भेजती थीं और उन्हें बहुत ही नाजो से पाला-पोसा था. इस मौके पर आइए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें.
नसीम बानो की पहली फिल्म कौन सी थी?नसीम की मां शमशाद बानो बेहतरीन सिंगर थीं जो पुरानी दिल्ली में रहती थीं और वो काफी रईस थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नसीम बानो पालकी में स्कूल जाया करती थीं और काफी शान-ओ-शौकत से रहा करती थीं. शमशाद बेगम चाहती थीं कि उनकी बेटी नसीम खूब पढ़े-लिखे और ऐसा हुआ भी. लेकिन नसीम फिल्मों में काम करना चाहती थीं. शमशाद बानो ऐसा नहीं चाहती थीं क्योंकि उस दौर में फिल्मों में काम करना बहुत गलत बात मानी जाती थी और इसे अच्छे नजरिए से नहीं देखा जाता था. लेकिन नसीम बानो ने शुरू से ही जो ख्वाब देख लिया था वो पूरा किया.
हालांकि, फिल्म लाइन में आने में उन्हें कुछ परेशानियां हुईं लेकिन उन्होंने अपनी मां को मना लिया और फिर मुंबई आ गईं. 1935 में नसीम बानो की पहली हिंदी फिल्म खून का खून रिलीज हुई थी जिसे सोहराब मोदी ने बनाया था. इसके बाद उन्होंने ‘मीठा जहर’, ‘खान बहादुर’, ‘वसंती’ जैसी कई फिल्में कीं और हिट भी रहीं. नसीम बानो का फिल्मी करियर सफल रहा लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.
नसीम बानो की शादी और बच्चे
View this post on Instagram
A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)
नसीम बानो ने अपने दोस्त मियां एहसान-उल-हक से शादी की थी जो एक आर्किटेक्ट थे. इस शादी से इन्हें दो बच्चे सायरा बानो और सुल्तान अहमद थे. सुल्तान अहमद का निधन 2016 में हो गया था और सायरा बानो की उम्र आज 80 साल हो चुकी है. उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मियां एहसान-उल-हक और नसीम बानो ने ताज महल पिक्चर्स बैनर शुरू किया था. लेकिन 1947 में जब भारत-पाक का विभाजन हुआ तब वो सबकुछ छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे. वो नसीम और अपने बच्चों को भी वहां ले जाना चाहते थे लेकिन नसीम ने ऐसा नहीं होने दिया. वो अपने इंडिया से प्यार करती थीं और उन्होंने यहीं रहकर बच्चों की परवरिश करना सही समझा.