भारतीय बाजार में हर साल कई नई कारें लॉन्च होती है. लेकिन उन्ही कई में से एक लोगों की इतनी पसंदीदा बन जाती है कि हर महीने उसकी सेल बढ़ती है, घटती नहीं. हम भी एक ऐसी ही कार की बात कर रहे हैं जो लगातार तीसरी बार महीने के हिसाब से इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. इस कार का नाम है हुंडई क्रेटा….
हुंडई ने जून 2025 में क्रेटा की कुल 15,786 यूनिट्स सेल की है. पहली बार क्रेटा को साल 2025 में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से ही लोगों की ये पसंदीदा एसयूवी बन गई है. ये आंकड़े बताते हैं कि हुंडई ने कैसे बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में खुद को खास बनाया है. लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी का राज डिजाइन, फीचर्स, कीमत, केबिन और इंजन है.
Hyundai Creta इंजनहुंडई क्रेटा तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन है. ये वैरायटी लोगों को अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर दी गई है. चाहे कोई माइलेज को प्राथमिकता देता हो या दमदार परफॉर्मेंस चाहता हो. हर इंजन वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी मिलते हैं.
Hyundai Creta इंटीरियरHyundai Creta के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. जैसे- 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक डुअल-स्क्रीन सेटअप, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें.
Hyundai Creta की लगातार डिमांड2015 में लॉन्च होने के बाद से ही क्रेटा ने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाए रखी है. इसकी लंबे समय से मौजूदगी ने खरीदारों के बीच भरोसा बनाने में मदद की है. पिछले कुछ सालों में क्रेटा एसयूवी की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए एक जाना-पहचाना ऑप्शन बन गया है.
Hyundai Creta की कीमत 11.10 लाख रुपए से लेकर 20.40 लाख रुपए तक है.ये कीमतें एक्स शोरूम हैं. हाल में कुछ दिनों पर पहले हुंडई के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि 12 लाख से भी ज्यादा भारतीय परिवारों की भावनाओं से जुड़ी एक पहचान बन चुकी है. बीते 10 साल में क्रेटा ने SUV सेगमेंट को बार-बार नई दिशा दी है और हुंडई की भारत में सफलता की मजबूत नींव रखी है.