1 लीटर तेल बेचकर कितना पैसा कमाता है पेट्रोल पंप? समझें पूरा कैलकुलेशन
TV9 Bharatvarsh July 04, 2025 02:42 PM

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बारे में तो हमेशा चर्चा होती है लेकिन क्या कभी आपने पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते हुए ये सोचा है कि पंप के मालिक को एक लीटर तेल बेचने पर कितने की कमाई होती है? बहुत से लोग ये सोचते हैं कि पेट्रोल पंप का मालिक तो हर रोज बहुत पैसे कमाता है और पंप के मालिक को भारी मुनाफा होता होगा. आज हम आपके ज़ेहन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं जैसे कि एक लीटर तेल पर पेट्रोल पंप के मालिक को कितने रुपए की कमीशन मिलती है?

कितना मिलता है डीलर को कमीशन?

HPCL, IOC और BPCL जैसी भारतीय पेट्रोलियम कंपनियां समय-समय पर कमीशन को रिवाइज करती रहती हैं. फिलहाल दिल्ली की अगर बात करें तो देश की राजधानी में डीलर को एक लीटर पेट्रोल बेचने पर 4.40 रुपए (औसतन) कमीशन मिलती है. वहीं, डीजल पर कमीशन थोड़ी कम है, एक लीटर डीजल बेचने पर पंप के मालिक को 3.03 रुपए (औसतन) कमीशन दी जाती है.

(फोटो-IOCL)

एक लीटर पर डीलर की कमीशन से जुड़ी ये जानकारी IOCL और HPCL की ऑफिशियल साइट से ली गई है. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से कमीशन का अमाउंट ऊपर-नीचे हो सकता है.

Petrol-Diesel के फाइनल प्राइस का कैलकुलेशन

ये तो बात हुई प्रति लीटर डीलर को कितना कमीशन मिलता है, लेकिन क्या आपको पता है कि पेट्रोल और डीजल के फाइनल प्राइस आखिर कौन-कौन सी चीजों को जोड़ने से बनता है? मान लीजिए कि पेट्रोल का दिल्ली में कीमत लगभग 94.77 रुपए है तो इसमें बहुत सी चीजें शामिल होंगी जैसे कि बेस प्राइस, किराया (पेट्रोल को लाने का), एक्साइज ड्यूटी और VAT.

(फोटो-IOCL)

इन सभी चीजों को मिलाकर पेट्रोल या फिर डीजल का फाइनल प्राइस बनता है. पेट्रोल-डीजल के अलावा पंप की कमाई के और भी कई जरिए हैं जैसे नाइट्रोजन हवा के लिए चार्ज आदि.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.