गुटखा खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है. लेकिन इसके पीछे लड़ाई हो जाए और उसमें एक की जान चली जाए तो? जी हां, ऐसा एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बांदा से. यहां एक महिला को गुटखा थाने की लत थी. उसने पति से यह बात छिपाकर रखी थी. पति ने एक दिन उसे गुटखा खाते देख लिया और फटकार लगा दी. कहा- आज के बाद गुटखा मत खाना. मगर पत्नी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. वो छिप-छिपकर गुटखा खाती रही.
एक दिन पति ने उसे रंगेहाथों छिप-छिपकर गुटखा खाते पकड़ लिया तो दोनों में खूब झगड़ा हुआ. पति ने उसे जमकर फटकारा. पत्नी को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने फंदे से लटककर अपनी जान ही दे दी.
जानकारी के अनुसार, जमुनीपुरवा गांव निवासी 28 वर्षीया शिवदेवी ने बुधवार शाम कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद पति सम्राट घर पहुंचा तो पत्नी को लटकता देख चीख निकल पड़ी. उसकी चीख सुनकर तभी भाभी रामादेवी और शिवदेवी की बड़ी बहन भी कमरे में पहुंच गईं. आनन-फानन में फंदा काटकर महिला को नीचे उतारा गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
कई बार पत्नी को मना किया था
इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सम्राट ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी करता है. एक महीने पहले ही वह बहन की बधाई पूजा कार्यक्रम में आया था. उसने पत्नी को कई बार पहले भी मना करने के बावजूद एक बार फिर गुटखा खाते देखा तो डांट दिया था. इस पर उसने पत्नी की तलाशी ली तो उसके पास से एक पैकेट गुटखा और भी मिला था. पत्नी को डांटने के बाद पति किसी से मिलने चला गया था. कुछ देर बाद पति घर लौटा तो देखा कि शिवदेवी फंदे से लटक रही थी.