SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर है मौका
TV9 Bharatvarsh July 04, 2025 02:42 PM

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) 4 जुलाई यानी आज एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा यानी इस सरकारी भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज आखिरी डेट है. जो भी अभ्यर्थी इस संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, आवेदन फीस जमा करने की आखिरी डेट 5 जुलाई है. इसके बाद 9 जुलाई को सुधार विंडो खुलेगी, जो 11 जुलाई को बंद होगी. जो कैंडिडेट अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, वो 9 से 11 जुलाई के बीच कर सकते हैं.

एसएससी सीजीएल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. टियर I परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक और टियर II परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में करीब 14582 पद भरे जाएंगे.

SSC CGL 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा: अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है. वैसे आमतौर पर कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

SSC CGL 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग या वीजा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या RuPay डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है.

SSC CGL 2025 Apply: कैसे करें अप्लाई?
  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर उपलब्ध लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने पर अकाउंट में लॉगिन करें.
  • अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IBPS ने निकाली हिंदी अधिकारी की भर्ती, जानें पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया और सैलरी डिटेल्स

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.