4 July Ka Aries Rashifal: मेष राशि वाले किसी अनजान पर न करें भरोसा, मिल सकता है धोखा!
TV9 Bharatvarsh July 04, 2025 03:42 PM

4 July ka Mesh Rashifal: आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. व्यापार में व्यर्थ वाद से बचे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ कुछ अपमानित करने का कार्य करेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय न आने से मन विचलित होता. वाहन तीव्रता से न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भोग विलास में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा द्वारा लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. धन संपत्ति मामले में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कमानियों में कार्यरत लोगों को बॉस की निकटता का लाभ मिलेगा. परिवार में व्यर्थ वाद हो सकता है. आपकी सूझबूझ से झगड़ा टल जाएगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज धन मिलते मिलते रह जाएगा. व्यापार में कठिन परिश्रम के बाद कुछ लाभ प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न बाधा आने से मानसिक कष्ट धन हानि हो सकती है. नौकरी में अधीनस्थ के कारण लाभ नहीं मिलेगा. धन संपत्ति के मामले में किसी अन्य का हस्तक्षेप स्वीकार करने से बचें. अन्यथा बात बनते बनते बिगड़ जाएगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर धन अधिक व्यय होगा. अतः जमा पूंजी धन को सोच समझकर खर्च करें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी अभिन्न से धोखा मिल सकता है. कोई महत्वपूर्ण कार्य किसी अन्य के भरोसा न छोड़े. अन्यथा आपकी कारी कराई सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. घर रखा सामान चोरी अथवा गुम हो सकता है. जिससे आपको भारी कष्ट होगा. प्रेम संबंध में शक बढ़ने से आपसी मतभेद हो सकते हैं. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी के अत्यधिक खर्चीले स्वभाव के कारण आपस में तनाव बढ़ेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आप भूत प्रेत बाधा से पीड़ित हो सकते हैं. अथवा कोई रोग का भय एवं भ्रम मन को परेशान करेगा. आप अनजान व्यक्ति से कोई भी वस्तु लेकर न खाएं. किसी गंभीर रोग के लक्षण प्रकट होने पर तुरंत अच्छे चिकित्सक को दिखाएं. अपने मन में नकारात्मकता हावी न होने दे. परिवार में एक साथ कई सदस्यों के बीमार होने से मन खिन्न रहेगा. नियमित योग, प्राणायाम ,व्यायाम करते रहें.

करें ये उपाय

लाल पुष्प पानी में डालकर स्नान करें.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.