4 July ka Vrishabh Rashifal: आज कोर्ट कचहरी के मामले में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. राजनीति के वर्चस्व स्थापित होगा. कार्यक्षेत्र में रुके कार्य पूरे होंगे. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नवीन व्यापार अथवा उद्योग धंधे के शुरू करने के योग बनेंगे. किसी पुराने अभिलाषा पूर्ण होने के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग बनेंगे. जिससे कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. खेल की दुनिया में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. सामाजिक कार्य में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिससे आपको बेहद सम्मान प्राप्त होगा. वाहन,भूमि, भवन खरीदने अथवा बेचने के कार्य में लगे लोगों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?आज व्यापारिक मामलों में कोई निर्णय सोच विचार कर करें. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. आयात निर्यात अथवा विदेश सेवा से जुड़े लोगों को यकायक बड़ा धन लाभ हो सकता है. किसी कीमती वस्तु को लेकर खरीदने की आपकी पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. पिता अथवा किसी प्रियजन से व्यापार में सहयोग मिलने से अच्छा धन लाभ होगा .वस्त्र आभूषण प्राप्त होंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?आज अविवाहित लोगों को अपने विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. दांपत्य जीवन में प्रेम एवं आकर्षण बढ़ेगा. किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंध में व्यतीत होगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मांगलिक कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. परिवार संघ यात्रा करने के योग बनेंगे.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?आज किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा. यदि शल्य चिकित्सा कराने का विचार है तो यदि अधिक आवश्यक न हो तो आज न कराएं. हड्डी संबंधी समस्या को हल्के में न लें. अन्यथा बेहद पीड़ा दायक स्थिति उत्पन्न हो सकती है. मौसम संबंधी रोग बुखार ,जुकाम, खांसी ,पेट संबंधी समस्या के प्रति सजगता एवं सावधानी बरतें. नियमित योग व्यायाम करें.
करें ये उपायआज तीन गोमती चक्र एक तार में एक साथ बांधकर अपनी जेब में रखें.