सोशल मीडिया पर अपनी शानदार जोड़ी और फनी वीडियो से मशहूर हुईं जुड़वां बहनें सुरभि और समृद्धि मेहरा को लोग 'चिंकी-मिंकी' के नाम से जानते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा शौहरत कपिल शर्मा शो से मिली थी। इसके बाद वे घर-घर फेमस हो गईं। उनके वीडियो को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है। लोग उनकी जोड़ी के दीवाने हैं और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फिलहाल उन्हें चाहने वालों के लिए एक दिल टूटने वाली खबर है। दरअसल अब दोनों साथ परफॉर्म करती नजर नहीं आएंगी। उन्होंने अब अपने प्रोफेशनल रास्ते अलग करने का फैसला लिया है। ये खबर खुद बहनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट @surabhi.samriddhi पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए शेयर की है।
उन्होंने फैंस को सालों तक मिले प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद कहा। उन्होंने यह भी साफ किया कि वे सिर्फ अपने करिअर के रास्ते अलग कर रही हैं, लेकिन बतौर बहनें उनका रिश्ता पहले की तरह मजबूत बना रहेगा। उन्होंने लिखा कि वे अपने-अपने रास्तों पर आगे बढ़ेंगी, लेकिन उनकी आपसी बॉन्डिंग हमेशा अटूट रहेगी। दोनों ने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जहां वे पहुंची हैं, उसमें दर्शकों का बड़ा रोल रहा है। दोनों ने गुरुवार (3 जुलाई) को अपनी-अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “हम दोनों ने मिलकर एक खूबसूरत सफर तय किया है।
लेकिन अब वक्त है कि हम अपनी-अपनी पहचान बनाएं। हम अब प्रोफेशनली अलग हो रहे हैं। ये फैसला आसान नहीं था, लेकिन जरूरी था। हम एक-दूसरे के लिए हमेशा प्यार और सम्मान रखेंगे। आप सभी का प्यार हमारे लिए बहुत मायने रखता है। उम्मीद है कि आप हमारे नए सफर में भी साथ देंगे। बता दें सुरभि और समृद्धि को सबसे पहले छोटे-छोटे कॉमिक वीडियो के लिए पहचान मिली थी। उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री और अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया और देखते ही देखते वे वायरल स्टार बन गईं। बाद में वे कपिल के शो में बतौर परफॉर्मर नजर आईं। इस शो में उनकी मौजूदगी ने उन्हें पूरे देश में और भी ज्यादा मशहूर बना दिया।
View this post on InstagramA post shared by Chinki Minki♥️ (@surabhi.samriddhi)
View this post on InstagramA post shared by Chinki Minki♥️ (@surabhi.samriddhi)
View this post on InstagramA post shared by Cricketzonee___18 (@cricketzonee___18)