आरटीआई लगाने वाले युवक पर पुलिस ने दर्ज किया केस
हिसार, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नगर निगम में पिछले काफी समय से आरटीआई लगा
रहे युवक पर केस दर्ज किया है। आरोपी युवक मनोज सिंधवानी पर व्यापारी से सात हजार रुपये
अवैध वसूली का आरोप है।
अर्बन एस्टेट पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार हिसार की देव वाटिका वासी मनोज
सिंधवानी पर आरोप है कि उसने हांसी की बोगाराम कॉलोनी के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी अनिल
कुमार से दो महीने पहले सात हजार रुपए अवैध वसूली की है। शिकायत में व्यापारी अनिल
कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि वह मॉडल टाउन में मकान बना रहा है। इसका नक्शा पास करवाकर नगर निगम
में फीस भी जमा करवा रखी है।
आरोप है कि मकान पर मनोज कुमार बार-बार आकर पैसों की मांग
करने लगा। वह बोला कि यदि मुझे पैसे नहीं दिए तो निगम में आपकी शिकायत कर देगा। ऐसे
में करके वह सात हजार रुपए दो महीने पहले लेकर गया था। जब उसे टोका तो वह बोला कि मेरा
काम यही है। वह पांच बार चक्कर काटकर तंग कर चुका था। यह भी बोला कि लैंटर डालने पर
डेढ़ लाख रुपए लगते हैं।
ऐसे में मजबूर होकर सात हजार रुपए देने पड़े लेकिन अब उसके
खिलाफ एसपी ऑफिस में शिकायत दी थी। व्यापारी ने उक्त युवक के खिलाफ शिकायत देकर राशि
वापिस दिलवाने की मांग की है। इससे पहले पुलिस ने 10 जून को तमस बार संचालक से अवैध वसूली में इनेलो नेता
जितेंद्र श्योराण को गिरफ्तार किया था। जितेंद्र पर भी बार संचालक को शिकायत का भय
दिखाकर वसूली करने का आरोप है। पुलिस ने उसे आठ लाख रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार
किया था।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर