परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा झटका
TV9 Bharatvarsh July 04, 2025 08:42 PM

बांग्लादेश की टीम का श्रीलंका में बुरा हाल है. ये टीम पहले टेस्ट सीरीज हारी और फिर वो अब वो पहला वनडे मैच भी बुरी तरह हार गई. अब बड़ी खबर ये है कि बांग्लादेश के हेड कोच टीम का साथ छोड़कर चले गए हैं. बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस हैं और वो कोलंबो से लंदन चले गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि फिल सिमंस के प्रदर्शन की समीक्षा की जा रही है लेकिन खबरें ये भी हैं कि फैमिली इमरजेंसी की वजह से वो लंदन गए हैं और वहां वो डॉक्टर्स से मिलने वाले हैं. सिमंस का लंदन में डॉक्टरों के साथ पहले से निर्धारित अपॉइंटमेंट है.

सिमंस कब लौटेंगे श्रीलंका?

पूर्व वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज सिमंस के 7 जुलाई को श्रीलंका लौटने की उम्मीद है, जिसके बाद वो तीसरे वनडे मैच के लिए उपलब्ध होंगे. बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलने वाली है.टीम मैनेजर नफीस इकबाल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘फिल सिमंस दो दिनों के लिए निजी कारणों से यात्रा कर रहे हैं. उनके पास फरवरी में डॉक्टरों के साथ अपॉइंटमेंट था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के कारण वह इसे मिस कर गए थे. अब ये अपॉइंटमेंट बदला नहीं जा सकता. उन्होंने इसे बदलने की कोशिश की, लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका. दौरे की शुरुआत से पहले उन्होंने बोर्ड से इस बारे में बात की थी और उसी के मुताबिक प्लानिंग की गई थी.’

बांग्लादेश का प्रदर्शन

बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ड्रॉ कराया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में हार के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

बांग्लादेश को एक और बड़ा झटका लग सकता है

बांग्लादेश की टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है. खबर है कि अगस्त में भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है. भारत और बांग्लादेश को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी लेकिन अब टीम इंडिया को बांग्लादेश में चल रहे खराब माहौल की वजह से वहां भेजना मुश्किल नजर आ रहा है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.