WCL 2025: युवराज सिंह को बनाया गया टीम इंडिया का कप्तान, पाकिस्तान से 20 जुलाई को मैच
TV9 Bharatvarsh July 04, 2025 08:42 PM

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर से खिलाड़ी के रूप में क्रिकेट फील्ड पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. युवराज सिंह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इंडिया चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और अब दूसरे सीजन में भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ये टूर्नामेंट 18 जुलाई से शुरू हो रहा है जबकि इसका फाइनल मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. कुल 6 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. इंडिया चैंपियंस के अलावा पाकिस्तान चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

पाकिस्तान के खिलाफ 20 जुलाई को होगा सामना

टीम इंडिया की बात की जाए तो इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. शिखर धवन भी इस टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इन दो खिलाड़ियों के अलावा इंडिया चैंपियंस टीम में रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत सिंह मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कॉल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण एरॉन और पवन नेगी को शामिल किया गया है. इंडिया चैंपियंस की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के ऑलराउंडर की सूची भी काफी लंबी है.

टीम इंडिया को अपना पहला लीग मैच पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ 20 जुलाई को खेलना है. इसके बाद टीम दूसरा मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को खेलेगी. 26 जुलाई को टीम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से भिड़ेगी. चौथा लीग मैच टीम इंडिया इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 27 जुलाई को खेलेगी जबकि टीम को आखिरी लीग मैच वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ 29 जुलाई को खेलना है. इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को होंगे जबकि फाइनल 2 अगस्त को खेला जाएगा.

पहले सीजन में इंडिया चैंपियंस का प्रदर्शन

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन में भी इंडिया चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह ने की थी. उन्होंने पांच लीग मैच में दो में जीत दर्ज की थी जबकि तीन मैच वो हार गए थे. पॉइंट्स टेबल में टीम चौथे पायदान पर थी और उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. पहले सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रन से हराया जबकि फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की.

ये रहा इंडिया चैंपियंस का पूरा स्क्वॉड:

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, वरुण एरॉन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.