ब्रजेश पाठक ने लिया एक्शन,प्राइवेट पैक्टिस करने वाले चिकित्सक पर कार्यवाही
Udaipur Kiran Hindi July 05, 2025 04:42 AM

उप मुख्यमंत्री ने दिए कई चिकित्सकों पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश

लखनऊ,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सख्त रूख अपनाते हुए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कुशीनगर में आब्स एण्ड गायनी विभाग में तैनात सहायक आचार्य को प्राइवेट पैक्टिस करने के मामले में आचार्य के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा को दिये हैं।

वहीं जनपद-फरूर्खाबाद स्थित डॉ० राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में तैनात उपचारिका के विरूद्ध अवैध वसूली एवं अस्पताल में अराजकता फैलाने के मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त उपचारिका को निलम्बित करते हुए आरोप पत्र देकर कठोर विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिये हैं।

इसी तरह चिकित्साधिकारी, सी०एच०सी० आजमगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय, हरदोई में तैनाती के दौरान मरीजों से दुर्व्यवहार, एवं अन्य गम्भीर शिकायतों के संज्ञान में आने पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-खीरों, रायबरेली में तैनात चिकित्साधिकारी द्वारा महिला रोगियों से अभद्रता किये जाने एवं उच्चादेशों की अवहेलना करने के मामले में स्पष्टीकरण माँगा गया है।

इसके अलावा पी०एच०सी०-गंगवल, बहराइच में तैनात चिकित्साधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-पयागपुर में गलत मेडिकल बनाने के मामले में 01 वेतनवृद्धि 01 वर्ष के रोकते हुए परिनिन्दा का दण्ड दिया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी, हमीरपुर द्वारा जनपद-महोबा में उ०प्र० विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासनिक विलम्ब समिति की दिनांक 25.04.2025 की बैठक में सूचना सहित प्रतिभाग न किये जाने तथा शासकीय व पदीय दायित्वों में लापरवाही एवं उदासीनता हेतु स्पष्टीकरण माँगा गया है।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.