त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद PM मोदी अर्जेंटीना रवाना, लिथियम सप्लाई पर समझौता संभव, जानें पूरा शेड्यूल
TV9 Bharatvarsh July 05, 2025 09:42 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण के तहत अर्जेंटीना के लिए रवाना हो गए. त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

प्रधानमंत्री मोदी और त्रिनिदाद-टोबैगो की उनकी समकक्ष कमला प्रसाद बिसेसर के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर वहां जा रहे हैं.

अर्जेंटीना दौरे पर रवाना पीएम मोदी

दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार देर रात दो दिन के अर्जेंटीना दौरे पर रवाना हो गए. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह दूसरा अर्जेंटीना दौरा है. इससे पहले वो 2018 में G20 समिट में हिस्सा लेने अर्जेंटीना गए थे. पीएम मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर जेवियर मिलेई के बीच आज द्विपक्षीय बातचीत होगी. इसके अलावा वो भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

भारत-अर्जेंटीना के बीच चर्चा

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत-अर्जेंटीना के बीच डिफेंस, एग्रीकल्चर, एनर्जी, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश पर चर्चा हो सकती है. दोनों देशों में लिथियम सप्लाई पर भी समझौता संभव है. बता दें कि अर्जेंटीना के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार है.

पीएम मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक, 5 देशों की यात्रा पर हैं. वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचेंगे. इसके बाद उनका अगला पड़ाव ब्राजील है.

अर्जेंटीना में क्या है पीएम मोदी का शेड्यूल?

पीएम मोदी आज अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मुलाकात करेंगे. वह भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में हिस्सा लेंगे. साथ ही महत्वपूर्ण समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर करेंगे. वहीं भारतीय मूल के लोगों के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद रविवार (6 जुलाई) को वह अर्जेंटीना के विदेश मंत्री, व्यापार मंत्री, और ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक करेंगे. यहां वह लिथियम और लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) की सप्लाई जैसे मुद्दों पर समझौता कर सकते हैं. फिर पीएम मोदी ब्राजील के लिए रवाना होंगे, जहां वह ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.