Jokes: दो सहेलियां बहुत दिन बाद एक-दूसरे से मिली, पहली सहेली- तेरा बेटा कितना क्यूट है, दूसरी सहेली- हां, मेरे पति पर गया है, पहली सहेली- मुझे भी ऐसा ही लड़का चाहिए... पढ़ें आगे..
Varsha Saini July 05, 2025 02:45 PM

Joke 1:

आपको पता है की पॉपकॉर्न को गर्म तवे पर रखने पर वो उछलते क्यों है?
.
नहीं पता?
.
कभी खुद बैठ कर देखना..

पता चल जायेगा…

Joke 2:

एक बार पप्पू बैंक मैनेजर से बोला

“मैनेजर साहब मुझे लोन चाहिए”

बैंक मैनेजर- बैंक में खाता है?

पप्पू- अभी तो घर पर ही खाता हूं,

अगर लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा.

;

Joke 3:

पत्नी- जानू आज रात तुम्हारी गर्लफ्रेंड घर पर रहने आ रही है.

इसलिए मैंने फ्रिज में बीयर और फ्रूट सलाद बना के रख दिया है.


रूम फ्रेशनर साइड टेबल पर है, नहाने का साबुन परफ्यूम भी बाथरूम में ही रखा है.


मैं बच्चों के साथ अपनी मम्मी के घर जा रही हूं, कल शाम तक आ जाउंगी

और अगर तुम्हारे प्रोग्राम में कोई बदलाव हो तो मुझे बता देना मैं वहीँ रूक जाउंगी.

अभी आपने ऊपर जो कुछ पढ़ा उसे कहते हैं, “मुंगेरी लाल का हसीन सपना”

Joke 4:

मैडम- बताओ घरबार किसे कहते हैं?

एक पति के जीवन में इसके महत्त्व की विवेचना करो.

सोनू- घरबार का एक पति के जीवन में बहुत महत्त्व है.

घर में वाइफ द्वारा उत्पन्न किये गये उत्पाद और तनाव से मुक्त

होने हेतु पति घर से बार में चला जाता है

और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से घर आ जाता है.

घर और बार के इसी चक्र को ‘घरबार’ कहते हैं.

मैडम बेहोश…

l

Joke 5:

दो सहेलियां बहुत दिन बाद एक-दूसरे से मिली.

पहली सहेली- तेरा बेटा कितना क्यूट है

दूसरी सहेली- हां, मेरे पति पर गया है

पहली सहेली- मुझे भी ऐसा ही लड़का चाहिए

पति- तो कल आ जाओ घर!

फंस गया बेचारा…..

पति अब हॉस्पिटल में एडमिट है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.