व्यापार गतिरोध पर राहुल की टिप्पणी कूटनीतिक अपरिपक्वता का परिचायक : खंडेलवाल
Udaipur Kiran Hindi July 06, 2025 01:42 AM

नई दिल्ली, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा सांसद और कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्‍ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी पर पलटवार किया है। खंडेलवाल ने कहा कि राहुल की टिप्पणी, “पीयूष गोयल चाहे जितना भी सीना ठोक लें, याद रखिए मोदी ट्रंप के टैरिफ अल्टीमेटम के आगे चुपचाप झुक जाएंगे” न केवल अशोभनीय है, बल्कि ये अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और भारत की बदलती वैश्विक स्थिति की सतही समझ को भी दर्शाती है।

खंडेलवाल ने कहा कि दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों भारत-अमेरिका के बीच जटिल व्यापार वार्ताओं को इस तरह की हल्की और व्यंग्यात्मक भविष्यवाणी में समेट देना एक जिम्मेदार राष्ट्रीय नेता को शोभा नहीं देता। विदेश नीति और व्यापार समझौते गंभीरता, रणनीतिक सोच और राष्ट्रीय एकता की मांग करते हैं, न कि तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए की गई टिप्पणियों की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अमेरिका, चीन या वैश्विक व्यापार संस्थाओं के साथ बातचीत में अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए आत्मविश्वास और दृढ़ता का प्रदर्शन किया है। यह कहना कि भारत “चुपचाप झुक जाएगा”, उन भारतीय वार्ताकारों के अथक प्रयासों का अपमान है, जो कूटनीति और आत्मनिर्भरता के बीच संतुलन बनाकर काम करते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने राहुल गांधी की ओर से भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि भारत समय-सीमा के तहत बातचीत नहीं करता, बल्कि हम राष्ट्रहितों को ध्यान में रखते हुए वार्ता करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.