पेट्रोल डीजल दर: 6 जुलाई 2025 को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव देखा गया है. तेल कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में ताजा संशोधन किया है, जिससे वाहन चालकों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. अगर आप भी आज ईंधन भरवाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपने शहर के लेटेस्ट फ्यूल रेट्स जरूर जान लें.
नई दिल्ली में आज पेट्रोल ₹94.72 और डीजल ₹87.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल ₹104.21 और डीजल ₹92.15 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है. यानी देश की आर्थिक राजधानी में फ्यूल रेट अब भी 100 के पार बना हुआ है.
चेन्नई में पेट्रोल ₹100.75 और डीजल ₹92.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं हैदराबाद में पेट्रोल ₹107.46 और डीजल ₹95.70 रुपये तक जा चुका है, जो आज के दिन की सबसे ऊंची कीमतों में शामिल है. बेंगलुरु में पेट्रोल ₹102.92 और डीजल ₹89.02 रुपये दर्ज किया गया है.
इन शहरों में पेट्रोल की कीमतें ₹94 से ₹105 के बीच और डीजल की कीमतें ₹82 से ₹91 तक पहुंच गई हैं.
इंदौर में पेट्रोल ₹106.48 और डीजल ₹91.88, जबकि पटना में पेट्रोल ₹105.58 और डीजल ₹93.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. इन दोनों शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें देश के टॉप 5 महंगे शहरों में गिनी जा रही हैं.
कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94 और डीजल ₹90.76 रुपये प्रति लीटर दर्ज हुआ है. यहां भी पेट्रोल-डीजल की दरें 100 के पार बनी हुई हैं, जो आम नागरिकों की मासिक बजट पर दबाव बना रही हैं.
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं. ये दरें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों, रुपया-डॉलर के विनिमय दर, टैक्स, डीलर मार्जिन और ट्रांसपोर्ट लागत पर निर्भर करती हैं. इसलिए हर शहर में अलग-अलग कीमतें होती हैं.
आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें SMS या वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं:
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से न सिर्फ वाहन खर्च, बल्कि ट्रांसपोर्ट और दैनिक वस्तुओं के रेट भी प्रभावित होते हैं. फ्यूल महंगा होने पर किराया, सब्जी, दूध, सामान की कीमतें भी बढ़ सकती हैं.