Elon Musk: दिग्गज अमेरिकी उद्योगपति ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
sabkuchgyan July 06, 2025 04:29 PM

Elon Musk: अमेरिकी उद्योगपति ने किया नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर

Elon Musk New Political Party, (News), वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दूरी के बाद उनके पूर्व सहयोगी और टेक्नोलॉजी दिग्गज व अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटर्फाम एक्स पर शनिवार को अमेरिका में ‘अमेरिका पार्टी’ नाम का नया दल बनाने का ऐलान किया। इस साधा उन्होंने मौजूदा रिपब्लिकन व डेमोक्रेट राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा।

सर्वेक्षण में  नए राजनीतिक विकल्प की मांग

एलन मस्क ने बताया कि हाल ही में एक आनलाइन सर्वेक्षण किया गया और उसकी रिपोर्ट के आधार पर अमेरिकी की जनता को स्वतंत्रता वापस दिलाने के मकसद से ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है। उन्होंने कहा,  सर्वेक्षण में लोगों ने दो-गुना के अंतराल से एक नए राजनीतिक विकल्प की मांग की थी।

रिपब्लिकन व डेमोक्रेट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

दिग्गज कारोबारी ने मौजूदा रिपब्लिकन व डेमोक्रेट राजनीतिक पार्टियों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, देश को बर्बाद करने व भ्रष्टाचार की जब बात आती है इन दोनों पार्टियों में कोई फर्क नहीं होता। असलियत में ये दोनों दल  एक ही जैसे हैं। हम अमेरिका में लोकतंत्र में नहीं, बल्कि एक पार्टी की व्यवस्था में जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें : America News: ट्रंप ने अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी आयातित वाहनों पर 25% टैरिफ का ऐलान किया

  • टैग

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.