750 रुपये में इस दिग्गज एक्टर ने कर ली थी शादी, 24 रुपये में दी थी मेहमानों को पार्टी
TV9 Bharatvarsh July 07, 2025 09:42 AM

बॉलीवुड सेलेब्स न सिर्फ अपनी एक्टिंग और फिल्मों से बल्कि हर चीज के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं. कभी सेलेब्स अपनी शादी, तो कभी अफेयर से सुर्खियां बटोरते हैं. ब्रेअकप और तलाक की खबरें भी फैंस के बीच छाई रहती हैं. आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज अभिनेता के बारे में बता रहे हैं, जिनकी शादी महज 750 रुपये में हो गई थी. ये खुलासा खुद उस अभिनेता ने किया था.

यहां बात हो रही है अपने संजीदा अभिनय के लिए पहचान रखने वाले नाना पाटेकर की. बॉलीवुड में करीब चार दशक से नाना पाटेकर काम कर रहे हैं. फैंस उनकी अदाकारी के दीवाने हैं. लेकिन, उनके बारे में फैंस शायद ही ये बात जानते होंगे कि उनकी शादी में कितना खर्च आया था? तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने कितने रुपये में शादी कर ली थी और मेहमानों पर कितने रुपये का खर्च किए थे.

750 रुपये में हो गई थी नाना पाटेकर की शादी

1 जनवरी 1951 को जन्मे नाना पाटेकर की शादी साल 1978 में हुई थी. 27 साल की उम्र में नाना ने नीलाकांति पाटेकर से शादी की थी. नीलाकांति पहले थिएटर आर्टिस्ट थीं. बाद में वो मराठी फिल्मों में काम करने लगी थीं. नाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि नीलाकांति और उनकी शादी कितने रुपये में हुई थी.

बेटे के साथ नाना और नीलाकांति

अभिनेता ने कहा था, ”मैंने पहले शादी के बारे में सोचा नहीं था. लेकिन बाद में नीलू (नीलाकांति) से शादी की, जिनसे मैं पहली बार थिएटर के दौरान मिला था. वो 70 का दशक था जब सिर्फ 200 रुपये में घर का राशन आ जाया करता था. हमने अपनी शादी में 750 रुपये खर्च किए थे.”

24 रुपये में दी थी मेहमानों को पार्टी

नाना पाटेकर के मुताबिक जब वो और नीलू थिएटर आर्टिस्ट हुआ करते थे तब नीलू बैंक में भी काम करती थीं और उन्हें 2500 रुपये महीने के मिलते थे. वहीं नाना की कमाई तब शो के जरिए होती थी. दोनों ने शादी में 750 रुपये खर्च करने के बाद अपने मेहमानों को गोल्ड स्पॉट्स (सॉफ्ट ड्रिंक) की एक छोटी सी पार्टी दी थी, जिसमें सिर्फ 24 रुपये का खर्च आया था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.