Jokes: एक दिन पप्पू समोसा खोलकर सिर्फ अंदर का आलू खा रहा था, एक आदमी ने पूछा- ये क्या कर रहे हो तुम, पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहे? पढ़ें आगे..
Varsha Saini July 07, 2025 03:05 PM

Joke 1:

एक आदमी ट्रैफिक जाम में रुका हुआ था.

अचानक वो हेलमेट पर खुजाने लगा.

उसके पास खड़ा आदमी उसे देखकर बोला- अरे भाईसाहब,

हैलमेट के ऊपर से क्यों खुजा रहे हो ?

आदमी- जब तेरी बगल में खुजली होती है

तो शर्ट उतार के खुजाता है क्या?

Joke 2:

पप्पू ने एक ढाबा खोला…

अगले दिन एक आदमी उसकी दुकान पर आया

और चाय पीने लगा.

कुछ देर बाद आदमी बोला, “मेरी चाय में मक्खी डूब कर मर गई है”

पप्पू- तो इसमें मैं क्या करूं? मैं अपना ढाबा चलाऊं,

या मक्खियों को तैरना सिखाऊं!!

p

Joke 3:

ट्रेन चली और संता जल्दी-जल्दी डिब्बे में चढ़ गया.

टीटी- दिखता नहीं ये लेडीज डिब्बा है?

संता- सॉरी जी, मुझे लगा आप मर्द हो.

Joke 4:

एक दिन पप्पू समोसा खोलकर सिर्फ अंदर का आलू खा रहा था. 
एक आदमी ने पूछा- ये क्या कर रहे हो तुम,
पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहे? पप्पू- क्योंकि में बीमार हूं, 
डक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है.

l

Joke 5:

हरयाणवी लड़का शहर पढ़ने गया…

लड़की- तुम्हारा निक नेम क्या है?

लड़का- ये क्या होता है?

लड़की- अरे तुमको घर पर सब

किस नाम से बुलाते हैं?

लड़का- कंजर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.