लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी अब एक नई टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इस टीम ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से ज्यादा पैसा दे दिया है. IPL 2025 के दौरान राठी अपनी सिग्नेचर सेलिब्रेशन पर्ची काटने को लेकर काफी चर्चा में आए थे. इस दौरान उन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दो बार जुर्माना भी लगाया था. अब वो नई टीम के लिए इसी सिग्नेचर सेलिब्रेशन को दोहराएंगे. दिग्वेश राठी को इस टीम ने 38 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में उन्हें खरीदा था.
DPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनेLSG के स्पिनर दिग्वेश राठी अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. उनको साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 38 लाख रुपये में खरीदा है. वो इस लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले सिमरजीत सिंह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने है. उनको सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
दिग्वेश राठी को IPL से 8 लाख रुपये ज्यादा पैसे DPL के सीजन-2 में मिले हैं. दिग्वेश राठी IPL 2025 में अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन को लेकर काफी विवादों में रहे थे. इस दौरान उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगा था.
विवादों में रहे दिग्वेश राठीIPL 2025 में दिग्वेश राठी को लखनऊ सुपर जांयट्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. इस दौरान वो अपने सिग्नेचर सेलिब्रेशन ‘पर्ची काटने’ को लेकर काफी विवाद में रहे थे. इसकी वजह से BCCI ने उन पर दो बार जुर्माना लगाया था, जबकि एक मैच में खेलने पर प्रतिबंध भी लगा दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से उनका विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. इस दौरान अभिषेक शर्मा पर भी जुर्माना लगा था.
IPL 2025 में प्रदर्शनदिग्वेश राठी का IPL 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा. वो LSG की ओर से इस सीजन में 13 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 8.25 की इकॉनोमी से रन दिए और 14 विकेट हासिल किए. इसके अलावा राठी दिल्ली की ओर से 15 टी20 घरेलू मैच खेले चुके हैं. इसमें उन्होंने 17 विकेट हासिल किए हैं.