धमतरी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । 21 सितंबर 2024 को विकासखंड मगरलोड और विकासखंड कुरूद को जोड़ने वाली मेघा महानदी पुल रेत माफिया एवं ओवरलोड वाहन के हत्थे चढ़कर क्षत्रिग्रस्त हो गया था। जिससे पुल से पूरी तरह आवाजाही बंद कर दिया गया है। ऐसे में विकासखंड मगरलोड के लोगों, स्कूली बच्चें, आटो चालक एवं प्रतिदिन रोजमर्रा व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
जनता, व्यापारी, विद्यार्थियों की मांग व धरना प्रदर्शन, चक्का जाम के बाद मुश्किल से शासन प्रशासन द्वारा काम चलाऊ रपटा डायवर्शन रोड का निर्माण किया गया था, जो छह जुलाई को थोड़ी से बारिश हुई तो टूट कर बह गया। इससे अब विकासखंडवासियों की दिक्कतें पुन: बढ़ गई। स्थिति पहले की तरह हो गई। अब यहां से दोपहिया, चार पहिया वाहनों के अलावा पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। विकासखंड मगरलोडवासियों को कुरूद, धमतरी जाना फिर से मुश्किल हो गया है। उल्लेखनीय है कि विकासखंड मगरलोड से रोजाना स्कूली बच्चे, शासकीय कर्मचारी व आम लोगों का मगरलोड से कुरूद आना-जाना लगा रहता है, लेकिन अब रपटा टूट जाने पर विकासखंड मगरलोड के लोगों का धमतरी, कुरूद जाने के लिए 70 से 80 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ेगा और विकासखंड मगरलोड के क्षेत्रवासियों को 50 साल पहले वाले जिंदगी बिताना पड़ रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा