UP Weather 08 July 2025 : यूपी के इन जिलों में 12 जुलाई तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
Samira Vishwas July 08, 2025 12:03 PM

Weather Update- मानसून में लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है जो अब खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (up me barish) और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम बदलता है तो हर किसी पर इसका प्रभाव पड़ता है। किसी को नौकरी पर जाना है तो किसी अन्य काम पर जाना है लेकिन बीच में बारिश आ जाए तो बारिश बाधा बन जाती है। इसलिए जानते आएइ जानते हैं उत्तर प्रदेश में 12 जुलाई तक कहां-कहां पर कैसा मौसम रहने वाला है।

रुक रुक कर हो रही बारिश 

उत्तर प्रदेश (UP rain) के कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश चल रही है। अचानक उमस भरी गर्मी से लोगों को तकलीफ भी हो रही है। बारिश इस बार इतनी ज्यादा नहीं आई है।

उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। अब प्रदेश में 12 जुलाई तक भारी बारिश (heavy rain alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईए जानते हैं कि 18 जून से 8 जुलाई से उत्तर प्रदेश में कैसा मौसम रहने वाला है।

इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया जारी 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार 8 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश (west up rain) के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं दूसरी और पूर्वी यूपी में भी कुछ इलाकों में बारिश की पूरी संभावना बन रही है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तगड़ी बारिश (up me mausam) हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं भी भारी बारिश नहीं दिख रही है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को झांसी, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, ललितपुर, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

इन इलाकों में की गई वज्रपात की चेतावनी जारी 

बारिश के साथ-साथ लखीमपुर खीरी, सीतापुर फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, देहात, कानपुर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर में बादल गरजने के साथ बिजली चमकने (UP ka mausam) का भी अंदेशा जताया जा रहा है।

इसके साथ में ही चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, सोनभद्र, चमोली, महाराजगंज, मिर्जापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, मेरठ, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, हापुड़ में भी बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है।

गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर में भी बादल गरजने के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना है। साथ ही संभल, बरेली, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास के बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।

12 जुलाई तक बारिश की बन रही संभावना 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार 8 से 10 जुलाई तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather 08 July 2025) के भी कुछ हिस्सों में बारिश और बिजली गरजने की संभावना जताई जा रही है।

11 और 12 जुलाई को पश्चिम और पूर्वी दोनों इलाकों में तगड़ी बारिश के साथ बिजली चमकने का अंदेशा जताया जा रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रह सकते हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.