जींद :खेत में ट्रैक्टर के नीचे आने से किसान की मौत
Udaipur Kiran Hindi July 09, 2025 01:42 AM

जींद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के गांव देवरड़ में मंगलवार को खेत में काम करते समय ट्रैक्टर के नीचे आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसान को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जुलाना क्षेत्र के गांव देवरड़ में किसान 62 वर्षीय राजेंद्र खेत में धान की रोपाई के लिए खेत को तैयार कर रहा था। इसी दौरान जब ट्रैक्टर खेत में फंस गया तो किसान ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश की और गड्ढे में फंसे होने के कारण ट्रैक्टर पलटने से किसान के ऊपर जा गिरा और किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.