मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा की आइकॉनिक एक्शन फिल्म 'दस' के रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर निर्देशक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के यादगार पलों, पोस्टर और रील के बारे में बताया। पोस्टर में अभिनेता अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जायद खान और सुनील शेट्टी नजर आए।
निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "आज बीस साल हुए। बहुत दिन से देखी नहीं पर अब भी लगभग रोज कहीं ना कहीं इसके लिए प्यार मिलता ही रहता है। मुझे याद है संजू ने डबिंग पे देख के कहा था सिन्हा साहब आप का काम हो गया। दस बहाने तो ट्रेलर से ही देश भर में भयंकर हिट हो गया था। विशाल शेखर ने कमाल काम किया था। सब ने। जो कमियां थीं, और काफी थीं, वो सब मेरी थीं। बनारस का छोरा बंबई आ के इतने बड़े बड़े सितारों के साथ पहली फिल्म बना रहा था, भटका होगा। भटका था। पर फिर भी उस साल की बड़ी हिट फिल्मों में एक थी।"
उन्होंने आगे लिखा, "अब तो मैं खुद भूल चुका हूं कि एक्शन फिल्में बना सकता हूं। सुपर हीरो फिल्में बना सकता हूं। अलावा कुछ एक्टरों के मुझसे ऐसी फिल्मों की चर्चा भी नहीं करता कभी कोई। हालांकि मन के अंदर की बात ये है कि अक्सर किसी बड़ी फिल्म का ट्रेलर देख के जी मचलता है कि बना दूं क्या ऐसी एक और। फिर बैठ जाता हूं कुछ और लिखने। मन उधर ही खींचता है। और कला मन से होती है। पर आगाह कर रहा हूं दस और रा. वन के प्रशंसकों को भी और मुल्क, आर्टिकल, थप्पड़ और भीड़ के प्रशंसकों को भी कि दिल तो बच्चा है जी।"
इसी के साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसको कैप्शन दिया, "दस बहानों के बीस साल हो गए। पुराने इंटरव्यूज से आज तक एक बहुत खुशी है मुझे। मेरा बनारस मेरे साथ-साथ चलता रहा है।"
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दस' साल 2005 में रिलीज हुई थी। एक्शन-थ्रिलर फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जायद खान, शिल्पा शेट्टी, राइमा सेन, ईशा देओल और दीया मिर्जा जैसे कलाकार थे।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम