वाेटर लिस्ट शुद्धिकरण समर्थन को लेकर जदयू ने निकाली साइकिल रैली
Udaipur Kiran Hindi July 09, 2025 06:42 AM

नालंदा, बिहारशरीफ 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के समर्थन में जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को नालंदा जिले के रहुई प्रखंड में साइकिल जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व जदयू के जिला प्रवक्ता भवानी सिंह ने किया। यह रैली रहुई बाजार से प्रखंड कार्यालय तक निकाली गई, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को मतदाता सूची सत्यापन में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का खंडन करना था।

मौके पर भवानी सिंह ने कहा कि “यह अभियान पूरे बिहार में पंचायत और वार्ड स्तर तक चलाया जा रहा है ताकि मतदाता बिना किसी भय या संकोच के अपना नाम सत्यापित करा सकें। सत्यापन प्रक्रिया में केवल फर्जी और मृत मतदाताओं के नाम ही हटाए जा रहे हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है। यदि मतदाता सूची शुद्ध होगी, तो मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष का काम सिर्फ जनता को भ्रमित करना है। वे हर सकारात्मक पहल में भी मीन-मेख निकालते हैं, जबकि इस अभियान का लक्ष्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है।

जिला प्रवक्ता ने बुधवार को महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, “एक ओर हमारा दल जन-जागरण के लिए साइकिल रैली निकाल रहा है, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन जबरन बंद करवा कर दिहाड़ी मजदूरों और आम लोगों की आजीविका पर चोट कर रहा है। जनता को अब तय करना होगा कि वे विकास चाहते हैं या फिर अराजकता।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.