गोरेश्वर कॉलेज के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा
Udaipur Kiran Hindi July 09, 2025 03:42 AM

गुवाहाटी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज गोरेश्वर कॉलेज के स्वर्ण जयंती समापन समारोह में भाग लेते हुए छात्रों से आह्वान किया कि वे नवीनतम् तकनीकों से खुद को सुसज्जित करें और विकसित भारत के ‘अमृत संतान’ बनें। उन्होंने कॉलेज की स्थापना में योगदान देने वाले संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्राचार्य, शिक्षकगण, प्रशासनिक कर्मियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ प्रगतिशील व्यक्तियों के प्रयासों से 29 अगस्त 1974 को गोरेश्वर कॉलेज अस्तित्व में आया और 1985 में इसे सरकारी मान्यता मिली, जबकि 2005 में यह प्रांतीय कॉलेज बना। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने पिछले 50 वर्षों में शिक्षा के साथ-साथ गोरेश्वर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री ने कॉलेज के पूर्व छात्र व वर्तमान असम विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी का उल्लेख करते हुए कहा कि कॉलेज ने कई प्रतिभाओं को जन्म दिया है जिन्होंने राज्य को मानव संसाधन के रूप में समृद्ध किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित भारत की ओर अग्रसर है, यह बताते हुए डॉ. सरमा ने युवाओं से इस ‘अमृत यात्रा’ में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम फिजिक्स, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑगमेंटेड रियलिटी, डेटा एनालिटिक्स जैसे विषयों के ज्ञान से ही आज के युग में आगे बढ़ा जा सकता है।

डॉ. सरमा ने कहा कि शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को बाजार की मांग के अनुरूप अद्यतन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गौहाटी विश्वविद्यालय ने अपने पाठ्यक्रमों को अपडेट कर लिया है और अब बोडोलैंड विश्वविद्यालय को भी इस दिशा में कदम उठाना होगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गोरेश्वर कॉलेज को इस वर्ष के अंत तक विज्ञान संकाय की मंजूरी दी जाएगी और शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के ऊपर एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिसके लिए रेलवे से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल चुका है। साथ ही मोहारी चौक से बोगामाटी तक सड़क निर्माण के लिए भी स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा।

इस अवसर पर वस्त्र एवं हथकरघा मंत्री यूजी ब्रह्म, सांसद दिलीप सैकिया, विधायक भवेश कलिता, प्राचार्य डॉ. प्रमोद मेधी, चिरांग के जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने तामुलपुर के गुड़माउ में नव-निर्मित बाथौ मंदिर का लोकार्पण किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.