भारत की सबसे उम्रदराज हथिनी का निधन, पन्ना टाइगर रिज़र्व की 'दादी मां' वत्सला नहीं रही
BBC Hindi July 09, 2025 10:42 PM
- गुजरात के आणंद और पादरा को जोड़ने वाले पुल का बीच का हिस्सा ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है.
- यमन के तट के पास लाल सागर में लाइबेरियाई ध्वज वाले मालवाहक जहाज इटरनिटी सी पर हमला हुआ, जिसमें चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई है.
- अमेरिका के हवाई अड्डों पर अब यात्रियों को जांच के दौरान जूते उतारने की आवश्यकता नहीं होगी. परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने सुरक्षा जांच के लिए जूते उतारने की नीति को दो दशकों बाद समाप्त कर दिया है.
- भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने मंगलवार को कहा कि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का गठजोड़ भारत की स्थिरता और सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा है.
- अमेरिका के टेक्सस में आई बाढ़ में कम से कम 107 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दर्जनों लोग अब भी लापता हैं.
भारत की सबसे उम्रदराज हथिनी का निधन, पन्ना टाइगर रिज़र्व की ‘दादी मां’ वत्सला नहीं रही