कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जेन स्ट्रीट ने एल्गोरिदम के जरिए भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर कर फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफ एंड ओ) बाजार में हजारों करोड़ रुपए का अवैध मुनाफा कमाया, जिससे आम निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। सेबी मूकदर्शक बनी रही।
उन्होंन कहा कि जेन स्ट्रीट इक्विटी और एफएंडओ मार्केट दोनों में ऑपरेट कर रही थी। ये मार्किंग क्लोज का इस्तेमाल करके शेयर का दाम निर्धारित करते थे - जो गैर कानूनी है। फिर इसी शेयर प्राइस का फायदा उठाकर ये फ्यूचर एंड ऑपशंस मार्केट में बेहिसाब अवैध मुनाफा कमाते थे।
उन्होंने सवाल किया कि जब जेन स्ट्रीट पिछले साढ़े चार साल से बाजार में हेरफेर कर रही थी, तब सेबी क्या कर रही थी? सेबी की नाक के नीचे घोटाला हुआ, आम जनता और आम निवेशकों को चूना लगा कर अमेरिकी अलगो ट्रेडर ने लूट कर सारा पैसा विदेश भेज दिया। इसकी चेतावनी राहुल गांधी जी लगातार दे रहे थे लेकिन सेबी और मोदी सरकार कुंभकर्ण की नींद सोती रही। उन्होंने पूछा कि जेन स्ट्रीट ने पिछले साढ़े चार सालों में कितना पैसा अमेरिका भेजा और सरकार इसे वापस लाने के लिए क्या करेगी?
कांग्रेस ने पूछा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस घोटाले और बाजार हेरफेर की जानकारी थी या नहीं, और क्यों सरकार ने छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए समय पर कदम नहीं उठाए?
edited by : Nrapendra Gupta