Ganesh Puja: गणेश जी को पूजा में न चढ़ाएं ये वस्तुएं…वरना हो सकता है भारी नुकसान!
TV9 Bharatvarsh July 09, 2025 11:42 PM

बुधवार का दिन गणेश भगवान को समर्पित है. हर कार्य या मंगल से पहले गणेश जी की पूजा और अर्चना का विधान है. कहा जाता है कि गणेश भगवान बड़े से बड़े विध्न को भी हर लेते हैं. किसी भी समस्याओं का निवारण को वो पल भर में कर सकते हैं.

मंदिरों में शिव परिवार में गणेश जी भी विराजमान होते हैं और उनकी पूजा नित्य प्रति लोग करते हैं लेकिन जाने अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं. कुछ चीजें ऐसी हैं जो गणेश जी को नापसंद हैं या उनकी पूजा में चढ़ाना वर्जित हैं. तो क्या है वह चीजें, जो हमें गणेश जी की पूजा में नहीं चढ़ानी चाहिए जान लेते हैं.

टूटे हुए अक्षत

अक्षत यानि चावल अक्सर हम पूजा में चावल का प्रयोग करते हैं. सभी देवी देवताओं को अक्षत अर्पित किए जाते हैं लेकिन यह हमें जरूर जान लेना चाहिए कि भगवान गणेश को टूटे हुए अक्षत नहीं चढ़ाए जाते. गणेश पूजन के लिए चावलों का सबूत होना जरूरी है साथ ही गणेश भगवान को सुखे अक्षत भी अर्पित नहीं किये जाते. चावलों को थोड़ा गीला करने के बाद ही भगवान गणेश को अर्पित किया जाता है.

केतकी के फूल

केतकी के फूल ना भगवान शिव को चढ़ाए जाते हैं और ना ही उनके पुत्र गणेश को. केतकी को भगवान शिव का श्राप मिला हुआ है इसलिए उन्हें केतकी के फूल नहीं चढ़ाए जाते. यही कारण है कि भगवान गणेश को भी केतकी के फूल चढ़ाना वर्जित है. उन्हें लाल या सिंदूरी फूल चढ़ाना उपयुक्त माना जाता है.

बासी फूल अर्पित ना करें

गणेश जी की पूजा में कभी भी बासी या पुराने मुरझाए हुए फूल अर्पित नहीं किए जाते. कहा जाता है कि गणेश जी की पूजा में लाल और ताजा पुष्पों का ही प्रयोग करना चाहिए.

तुलसी का प्रयोग नहीं किया जाता

गणेश जी की पूजा में तुलसी चढ़ाना वर्जित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार गणेश जी ने तुलसी को श्राप दिया था इसलिए गणेश जी पर तुलसी चढ़ाना वर्जित है.

सफेद चीजों का प्रयोग

गणेश जी की पूजा में सफेद चीजों का प्रयोग भी नहीं किया जाता. सफेद वस्त्र, सफेद जनेउ या सफेद चंदन का प्रयोग करना भी वर्जित है. माना जाता है कि चंद्रमा ने गणेश जी का उपहास किया था जिससे क्रोधित होकर उन्होंने चंद्रमा को श्राप दिया था, तभी से गणेश जी की पूजा में सफेद चीजों को वर्जित बताया गया है.

गणेश जी की पूजा में छोटी-छोटी गलतियां हमारे लिए बड़ी समस्याओं का कारण बन सकती हैं. गणेश जी के नाराज होने पर हमारे घर में दरिद्रता का वास हो सकता है, इसलिए इन सब छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर ही गणेश पूजा और अर्चना करनी चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.