वृक्षारोपण अभियान को हमें जनसमुदाय से जोड़ना है : बबीता चौहान
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 12:42 AM

फिरोजाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में 41 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ बुधवार को नोडल इंद्र विक्रम सिंह और जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा निरीक्षण भवन के प्रांगण में पौधरोपित कर किया गया। इस मौके पर महिला आयोग की अध्यक्षा ने भी पौधारोपण किया।

एक पेड़ मां के नाम आदर्श वाक्य के साथ वृक्षारोपण का महा अभियान बुधवार को पूरे प्रदेश के साथ-साथ पूरे जनपद में जन भागीदारी का आंदोलन बन चुका है। जनपद में जिलाधिकारी के नेतृत्व में 41 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है, जिसमें 16 लाख वन विभाग द्वारा तथा 25 लाख पौधे अन्य विभागों द्वारा रोपित किया जा रहे हैं।

इस वृक्षारोपण के महा अभियान की शुरुआत जनपद के नोडल इंद्र विक्रम सिंह और जिलाधिकारी रमेश रंजन के द्वारा निरीक्षण भवन के प्रांगण में पौधरोपित कर आरंभ हुआ।इसके अलावा नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत रूपसपुर में पुनरोद्धार किए गए सिरसा नदी के तटबंधों पर भी वृक्षारोपण किया इस नदी के तटबंधों पर कुल 2200 पेड़ लगाए जाने हैं, इसके बाद नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी रपड़ी पर्यटन केंद्र और ग्राम मटसेना में भी किये जा रहे वृक्षारोपण के कार्य का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात् नोडल अधिकारी और जिलाधिकारी ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में आयोजित यू0 पी0 एस0 आई0 डी0 सी0 क्षेत्र में आयोजित वृहद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबीता चौहान ने कहा कि इस संपूर्ण अभियान को हमें जनसमुदाय से जोड़ना है। साथ ही साथ हमें अपने द्वारा लगाए गए पौधों की इस प्रकार से सेवा करनी है जैसे मां अपने बच्चों की सेवा करती है, आज बच्चों को यह संकल्प लेना चाहिए कि, वह आज के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे, नोडल अधिकारी ने भी कहा कि सिरसा नदी के पुनरोद्धार में इस वृक्षारोपण का अपना एक अलग महत्व होता है और हमें अपने द्वारा लगाए गए पौधों को संरक्षित करने का दायित्व भी लेना चाहिए।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि शासन द्वारा शुरू किए गए अभियान का परिणाम है, कि हमारे प्रदेश में एक प्रतिशत वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है, हम इस बात के लिए संकल्पित है कि यहां लगने वाले 41 लाख पौधों को हम संजो कर रखेंगे।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे, पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी के0एम0 सिंह आदि के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.