भाजपा सोलन ने मंडी के बाढ़ पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 12:42 AM

सोलन, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोलन भाजपा शहरी मंडल द्वारा बुधवार को बरसात से हुई भारी तबाही के चलते मंडी जिला के प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी गई है । भारतीय जनता पार्टी शहरी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने बुधवार काे हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री वाहनों को रवाना किया । राहत सामग्री में 37 रसोई किट और 650 कंबल भेजे गए। इस अवसर पर मां शूलिनी से प्रार्थना की गई कि पीड़ितों को शीघ्र राहत और सामान्य स्थिति प्राप्त हो।

भाजपा शहरी मंडल के अध्‍यक्ष शैलेंद्र गुप्‍ता ने मंडल की ओर से उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है जिन्होंने इस आपदा में अपनों को खोया है। साथ ही भाजपा मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कठिन घड़ी में पार्टी हर हाल में प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है।

शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में पार्टी और राजनीति से ऊपर उठकर हमें एकजुटता से मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए है । उनका कहना था कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए जो भी कार्य कर रही है उसके लिए कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है । इंसानियत के नाते वह अपना कर्तव्य समझते हुए पीड़ितों की हर सम्भव सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेंगे । अन्य लोगों से भी उन्होंने आगे आकर मदद करने के लिए आह्वान किया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.