छात्रा के स्कूल पहुंचकर युवक से स्कूल में ही रचाई शादी
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 12:42 AM

बेतिया, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के बैरिया थाना स्थित एक गांव से भाग कर युवती ने शादी रचा ली है। इंटरनेट पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो में युवती पुलिस से निवेदन कर रही है कि वह नीपू कुमार के साथ अपनी मर्जी से शादी रचाई है, हालांकि युवक के परिवार को किसी तरह के परेशानी नहीं है।

युवती जो दसवीं की छात्रा है उसके साथ शादी करने के लिए एक युवक स्कूल में घुस गया था। छात्रा का हाथ पकड़ कर खींचने लगा, बताने लगा कि तुमसे शादी करेंगे, जिसका विरोध शिक्षक,छात्रों ने किया तो नीपू ने विद्यालय में टेबल,कुर्सी,बेंच,जंगला, शीशा आदि सामान तोड़फोड़ कर दिया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने भी उसे मना किया,लेकिन वह नहीं माना।

उसके बाद लड़की की मां ने बैरिया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष,अंजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि लड़की की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।प्रसारित वीडियो के बारे में जानकारी मिली है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.