धर्मशाला, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और जमा दो की अनुपूरक परीक्षाओं का 22 जुलाई से आयोजन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बाबत बुधवार को डेटशीट जारी कर दी। डेटशीट के मुताबिक दसवीं की परीक्षाएं 22 से 29 जुलाई तक जबकि जमा दो कक्षा की अनुपूरक परीक्षा 22 से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं सुबह के सत्र में 8:45 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं और जमा दो की अनुपूरक परीक्षाएं 22 जुलाई से शुरू होंगी।
दसवीं कक्षा की डेटशीट
22 जुलाई को संस्कृत, पंजाबी तथा उर्दू , 23 जुलाई को हिंदी, 24 जुलाई को साइंस एंड टैक्नोलाजी, 25 जुलाई को सोशल साइंस, 26 जुलाई को अंग्रेजी, 28 जुलाई को गणित, 29 जुलाई को कला, कंप्यूटर साइंस, इनफोरमेशन टैक्नोलाजी इनेवल्ड सर्विसिस, टूरिस्ट एंड हास्पीटेल्टी, टेलीकाम, इकोनोमिक्स, ह्यूमन इकोलाजी एंड फैमिली साइंस विषय का पेपर होगा।
जमा दो कक्षा की डेटशीट
22 जुलाई को अंग्रेजी, 23 जुलाई को इकोनोमिक्स, हिंदी तथा फिजिक्स, 24 जुलाई को अकाउंटेंसी, कैमेस्ट्री तथा हिस्ट्री, 25 जुलाई को बायोलाजी, बिजनेस स्टडी, मैथेमेटिक्स, 26 जुलाई को राजनीतिक शास्त्र, उर्दू, संस्कृत और सोशियोलॉजी, 28 जुलाई को फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर साइंस, इनफोरमेशन टैक्नोलाजी तथा ब्यूटी एंड वेलनेस विषय की परीक्षा होगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया