ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी
CricTracker Hindi July 10, 2025 12:42 AM
England Test Team. (Image Source: ECB Twitter)

ENG vs IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट टीम में करीब चार साल बाद घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है।

गौरतलब है कि इस समय इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। तो वहीं, अब 10 जुलाई के लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके लिए एक दिन पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। जोफ्रा आर्चर टीम में जोश टंग की जगह लेंगे।

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी

दूसरी ओर, आपको इस सीरीज के बारे में जानकारी दें, तो फिलहाल यह 1-1 की बराबरी पर है। मेजबान इंग्लैंड ने हेडिंग्ली, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की थी।

तो इसके बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट मैच को 336 रनों से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड दौरे पर पहला मैच खेल रहे आकाशदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट हासिल किए।

लाॅर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए संभावना है कि बैजबाॅल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड एक बाॅलिंग फ्रेंडली पिच तैयार करे। अगर ऐसा होता है कि फैंस को रन के बजाए, इस मैच में विकेट गिरते हुए नजर आएंगे।

साथ ही इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि क्योंकि सोशल मीडिया पर लाॅर्ड्स मैदान की पिच की जो फोटो सामने आई हैं, उनमें पिच पर काफी घास मौजूद हैं, जो पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों को मदद करती है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.