अशोकनगर,09 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को जिला मुख्यालय के समीप ग्राम बरखेड़ी में 62.82 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 300 बिस्तरीय नवीन जिला चिकित्सालय भवन के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नवीन जिला चिकित्सालय भवन के ड्राइंग एवं स्ट्रक्चर के लिए तैयार किए जाने वाले मैप का अवलोकन किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाए। जिससे यथाशीघ्र भवन का कार्य प्रारंभ किया जा सके।
रेलवे लाईन किनारे अस्पताल
उल्लेखनीय है कि जिस नए जिला अस्पताल भवन को लेकर बरखेड़ी पर जगह का चयन किया गया है, उक्त स्थल के नजदीक रेलवे लाईन होने से तत्कालीन कलेक्टर उमाआर महेश्वरी द्वारा अन्य स्थान पर भी जगह तलाश की गई थी, जब से अस्पताल निर्माण अधर में है।दरअसल, अभी वर्तमान जिला अस्पताल भी रेलवे लाईन के नजदीक है, जिससे रेलों की घड़घड़ाहट से अस्पताल में भर्ती हृदय रोगी जैसे मरीजों को परेशानी का सामना करना होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार