जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचाइयों तक पहुंचता है: रक्षा खडसे
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 01:42 AM

– मोदीनगर में वेटलिफ्टिंग वॉरियर्स अकादमी पहुंचीं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे

मोदीनगर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने आज गाजियाबाद जिले के मोदीनगर स्थित वेटलिफ्टिंग वॉरियर्स अकादमी का दौरा किया। खेलो इंडिया के तहत मान्यता प्राप्त इस आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र को उन्होंने खिलाड़ियों के समग्र विकास के लिए प्रेरणास्रोत एवं रोल मॉडल बताया। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू, मुख्य राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और सीईओ अश्विनी कुमार भी उपस्थित रहे।

मंत्री रक्षा खडसे ने कहा, “जब महिलाएं भार उठाती हैं, तो देश ऊंचाइयों तक उठता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेलो भारत नीति 2025 केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत को खेलों की वैश्विक शक्ति बनाने का दृष्टिकोण है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस नीति से ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाएं सामने आएंगी और भारत को गौरव दिलाएंगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार ऐसे उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्रों में लंबी अवधि तक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि भारत का खेल भविष्य और अधिक समृद्ध और सशक्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी प्रतिभा अब नजरअंदाज नहीं होगी और हर खिलाड़ी को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा।

मुख्य कोच विजय शर्मा द्वारा संचालित यह अकादमी देश की चुनिंदा संस्थाओं में शामिल है, जिसे खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है। इसमें आधुनिक जिम, संतुलित आहार हेतु न्यूट्रीशन मेस, खेल विज्ञान, और प्रदर्शन विश्लेषण जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां वर्तमान में 40 जूनियर और 15 वरिष्ठ खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिनमें खुद मीराबाई चानू भी शामिल हैं। ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू की मौजूदगी ने युवाओं में ऊर्जा और आत्मविश्वास भर दिया। उन्होंने भी खिलाड़ियों से संवाद कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के टिप्स दिए।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.