इस साल के अंत तक नामीबिया में यूपीआई सेवाएं शुरु होंगी, दो समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 01:42 AM

नई दिल्ली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के बीच बुधवार को प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई। इसके बाद भारत और नामीबिया के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा नामीबिया सीडीआरआई और जीबीए जैसी अंतरराष्ट्रीय पहलों से जुड़ेगा। साथ ही घोषणा की गई कि इस साल के अंत तक नामीबिया में यूपीआई सेवाएं शुरु होंगी।

नामीबिया की राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के बीच आज प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई। इसके बाद दोनों नेताओं की उपस्थिति में करारों का आदान-प्रदान किया गया। दोनों देशों के बीच हुए करारों के तहत नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में दोनों देश सहयोग करेंगे। इसके अतिरिक्त नामीबिया ने सीडीआरआई (इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर रेजिलिएंस) और ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस में शामिल होने की स्वीकृति पत्र सौंपे।

दोनों देश डिजिटल नवाचार की दिशा में भी आगे बढ़े हैं। भारत के यूपीआई प्रौद्योगिकी के पिछले साल हुए लाइसेंसिंग समझौते के परिणामस्वरूप इस साल के अंत तक नामीबिया में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू की जाएगी। दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान व्यापार, निवेश, खनिज संसाधन, रक्षा सहयोग, डिजिटल शिक्षा, हाइड्रोकार्बन, सिविल न्यूक्लियर और पेट्रोलियम क्षेत्र जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। दोनों देशों ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा और उन्होंने आज अपनी वार्ता के दौरान भारत-नामीबिया संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। डिजिटल प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर हमारी चर्चा में प्रमुखता से चर्चा हुई।”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का स्टेट हाउस में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। राष्ट्रपति नंदी-नदैतवाह ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने विज़िटर बुक में हस्ताक्षर कर अपने विचार भी व्यक्त किए।

प्रधानमंत्री की पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज प्रधानमंत्री नामीबिया पहुंचे हैं। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया के राष्ट्रीय स्मारक ‘हीरोज एकर’ पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मारक देश के लिए बलिदान देने वालों के सम्मान में बनाया गया है। मुख्य तौर पर यह नामीबिया के संस्थापक डॉ. सैम नुजोमा को समर्पित है।

डॉ. सैम नुजोमा ने नामीबिया को साल 1990 में दक्षिण अफ्रीका की अंग्रेजी हुकूमत से आज़ादी दिलाई थी। वे देश के पहले राष्ट्रपति बने और 15 सालों तक इस पद पर रहे। इसी साल फरवरी में 95 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.