जेनेलिया डिसूजा ने इस तस्वीर में रॉयल ब्लू कलर का कुर्ता पहना है , जिसके शोल्डर पर व्हाइट प्रिंट हुआ है. इसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग स्लीम फीट पैंट वियर की है. जेनेलिया ने इसके साथ हील्स वियर की हैं और माथे पर बिंदी लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है. ( Credit: geneliad)
जेनेलिया का ये डेनिम लुक भी काफी बढ़िया लग रहा है. इस आउटफिट में कुछ भी रिवील भी नहीं हो रहा है और दिखने में भी स्टाइलिश है. इसमें एक्ट्रेस ने डेनिम स्कर्ट पहनी है, जिसके साथ मैचिंग डेनिम जैकेट वियर की है. बालों को हाफ करके बांधा हुआ है. साथ ही हील्स और गोल्डन इयरिंग्स के साथ लुक पूरा किया है.
जेनेलिया का ये कैजुअल लुक भी स्टाइलिश लग रहा है. जेनेलिया ने इसे काफी यूनिक तरीके से पहना है. एक्ट्रेस ने डेनिम जींस के साथ व्हाइट शर्ट वियर की है, जिसे साइड में नोट बना लिया है. शूज और ओपन हेयर में जेनेलिया काफी क्यूट लग रही हैं. ( Credit: geneliad)
जेनेलिया ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की लॉन्ग मैक्सी स्टाइल ड्रेस पहनी है. सैटिन फैब्रिक की ये ड्रेस काफी क्लासी लुक दे रही है. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक प्वाइंटिड हील्स वियर की हैं और पोनी बनाई है. इस ड्रेस पर जेनेलिया ने न्यूड मेकअप किया है और कानों में गोल्डन हूप्स पहनें है. ( Credit: geneliad)
गर्मियों के लिए जेनेलिया का ये लुक काफी अच्छा है. इसमें एक्ट्रेस ने प्रिंटेड को-अर्ड सेट पहना है. साथ ही शूज भी वियर किए हैं. बालों में वेवी कर्ल्स करके और न्यूड मेकअप में जेनेलिया काफी प्यारी लग रही हैं. आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं. ( Credit: geneliad)
जेनेलिया ने फ्लोरल प्रिंट की शिफॉन ड्रेस पहनी है. ये ड्रेस बर्थडे या किसी पार्टी में जाने के लिए एक दम बेस्ट है. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप किया है . गले में पर्ल का नेकलेस पहना है और बालों को बाधें अपना लुक कंप्लीट किया है. ( Credit: geneliad)