– अब तक लगभग 6 लाख हैक्टेयर में हुई बोनी
ग्वालियर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्वालियर संभाग में मौजूदा खरीफ मौसम में 14 लाख 44 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से लगभग 6 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। इस साल हो रही अच्छी मानसूनी वर्षा से खरीफ के लिये अनुकूल वातावरण बना है और बुवाई का काम लगातार जारी है।
कृषि विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक आर.एस. शाक्यवार ने बुधवार को बताया कि संभाग के जिलों में बोनी लगातार जारी है। ग्वालियर जिले में अब तक 23 प्रतिशत, शिवपुरी में 62 प्रतिशत, गुना में 54 प्रतिशत, अशोकनगर में 62 प्रतिशत एवं दतिया जिले में 32 प्रतिशत बोनी हो चुकी है।
उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता
संयुक्त संचालक शाक्यवार ने बताया कि संभाग के सभी जिलों में खरीफ के लिये पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया संभाग में खरीफ मौसम के लिये वर्तमान में कुल 2 लाख 44 हजार 117 मैट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ है। इसमें एक लाख 8 हजार 204 मैट्रिक टन यूरिया, 38 हजार 3 मैट्रिक टन डीएपी व 45 हजार 762 मैट्रिक टन एनपीके शामिल है। संभाग में अभी तक कुल एक लाख 57 हजार 206 मैट्रिक टन उर्वरकों का वितरण हो चुका है। अब तक 82 हजार 476 मैट्रिक टन यूरिया, 32 हजार 472 मैट्रिक टन डीएपी तथा 24 हजार 223 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण हो चुका है। वर्तमान में संभाग में कुल 86 हजार 911 मैट्रिक टन उर्वरकों का स्टॉक उपलब्ध है, जिसमें 25 हजार 728 मैट्रिक टन यूरिया, 5 हजार 531 मैट्रिक टन डीएपी तथा 21 हजार 539 मैट्रिक टन एनपीके वितरण के लिये उपलब्ध है।
किसानों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिये खाद दुकानों का सतत निरीक्षण
शाक्यवार ने बताया कि संभाग में किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिये खाद की दुकानों सतत निरीक्षण कृषि विभाग के निरीक्षकों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर गुण नियंत्रण दलों द्वारा भी निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। कृषकों को सलाह दी गई है कि डीएपी के स्थान पर एनपीके’ उर्वरकों का उपयोग करें। एनपीके उर्वरक भी फसलों के लिये अधिक फायदेमंद है।
संभाग में अब तक 374 मि.मी. वर्षा
ग्वालियर संभाग की औसत वर्षा 875 मि.मी. है। संभाग में अब तक 374 मि.मी. वर्षा हो चुकी है, जो कि सामान्य औसत वर्षा की 42 प्रतिशत है। संभाग के ग्वालियर जिले में 379 मि.मी. वर्षा हो चुकी है जो कि सामान्य औसत वर्षा से 50 प्रतिशत है। शिवपुरी जिले में 461 मि.मी. वर्षा (सामान्य वर्षा की 56 प्रतिशत), गुना जिले में 386 मि.मी. वर्षा (सामान्य औसत वर्षा की 36 प्रतिशत), अशोकनगर जिलें में. 450 मि.मी.वर्षा (सामान्य वर्षा की 51 प्रतिशत) एवं दतिया जिले में 190 मि.मी. वर्षा (सामान्य औसत वर्षा की 22 प्रतिशत) वर्षा हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) तोमर