पार्षदों, जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई जनसमस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें – आयुक्त
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 03:42 AM

कोरबा , 9 जुलाई (Udaipur Kiran) ।आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज निगम के जोन कमिश्नरों व प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वार्ड पार्षदों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई जनसमस्याओं का निराकरण सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड पार्षद द्वारा बताई गई समस्याएं त्वरित रूप से निराकृत हों, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कराएं।

आयुक्त आशुतोष पाण्डेय आज निगम की एक्शन टीम के साथ प्रातः 07 बजे सर्वमंगला जोन की ग्राम्य बस्ती बरमपुर सर्वमंगला नगर पहुंचे, निगम के वार्ड क्र. 61 व 62 की इन बस्तियों में भ्रमण के दौरान उन्होने उक्ताशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने उक्त वार्डो की बरमपुर ऊपर बस्ती, ठाकुरदीहा मोहल्ला, मंझवार मोहल्ला तथा सर्वमंगला नगर के विभिन्न मोहल्लों, पारों की गलियों में पैदल भ्रमण करते जनसमस्याओं का सघन रूप से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

भ्रमण के दौरान उक्त मोहल्लों व बस्तियों में सड़क, नाली, कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने इन निर्माण कार्यो के प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए। बस्तियों में स्थित विभिन्न नालियों को वहॉं पर स्थित बड़ी नाली से कनेक्ट किए जाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी उन्होने दिए। उक्त बस्तियों में अनेक मकान भवन निर्माणाधीन पाएं गए, जिनका कार्य प्रगति पर है, आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को इन मकानों की भवन निर्माण अनुज्ञा की जांच करने तथा बिना अनुमति के मकान भवन का निर्माण होने पर नियमों के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बरमपुर बस्ती में ठेकेदार द्वारा कचरा उठाने में देरी, वहीं वार्ड पार्षद के कार्यालय के बगल में भी एक-दो दिन पुराना कचरा पड़े होने को लेकर इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने संबंधित सफाई कार्य एजेंसी पर 5000 रूपये का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। साथ ही एजेंसी को कड़ी हिदायत दी कि सफाई कार्य किए जाने के साथ-साथ ही कचरे का उठाव कराएं ।

आयुक्त श्री पाण्डेय ने उक्त वार्डो में भ्रमण कर सफाई कार्यो में संलग्न सफाई कामगारों का स्थल पर ही भौतिक सत्यापन किया तथा जांच की कि रजिस्टर पर दर्ज उपस्थिति अनुसार निर्धारित संख्या में सफाई कामगार स्थल पर कार्य कर रहे हैं या नहीं। इस मौके पर आयुक्त श्री पाण्डेय ने कार्यरत सफाई कामगारों व डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य करती हुई स्वच्छता दीदियों से उनके कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होने कामगारों की आईडेन्टिटी का परीक्षण भी किया।

आयुक्त ने निगम के सातों जोन के जोन कमिश्नरों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपनी टीम के साथ प्रतिदिन सुबह 07 बजे से जोनांतर्गत वार्ड व बस्तियों का विजिट करें और यह देखें कि वार्ड व बस्तियों में क्या-क्या समस्याएं हैं। प्रतिदिन की विजिट रिपोर्ट निगम के अपर आयुक्त व अधीक्षण अभियंता को अनिवार्य रूप से दें, अपर आयुक्त व अधीक्षण अभियंता द्वारा रिपोर्ट को एकीकृत कर प्रतिदिन आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य नागरिकगण व निगम के अधिकारी कर्मचरीगण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.