लड़कियों को गुमराह करने वाला दिल्ली पुलिस का फर्जी अफसर गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi July 10, 2025 03:42 AM

नई दिल्ली, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पुलिस ने खुद को दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताने वाले 23 वर्षीय साहिल कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी पहचान पत्र और वर्दी का इस्तेमाल कर महिलाओं को गुमराह कर रहा था और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर सोशल सर्कल में धौंस जमाता था।

पुलिस के मुताबिक सात जुलाई की दोपहर करीब 3:30 बजे टर्मिनल-3 पर सीआईएसएफ की सतर्कता टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो दिल्ली पुलिस की टी-शर्ट पहने हुए था और खुद को सब-इंस्पेक्टर बता रहा था। पूछताछ के दौरान वह अपनी पोस्टिंग और पहचान को लेकर सही जानकारी नहीं दे सका। उसकी तलाशी में एक फर्जी पुलिस पहचान पत्र, फर्जी नियुक्ति पत्र, दिल्ली पुलिस अकादमी की स्टैम्प लगी डायरी और पुलिस वर्दी में खींची गई तस्वीरें मिलीं। सीआईएसएफ की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित साहिल ने बताया कि वह कक्षा 12 तक पढ़ा है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह रोहिणी में अपने रिश्तेदार के साथ रह रहा था। साहिल ने कबूल किया कि उसने दिल्ली कैंट क्षेत्र से पुलिस की वर्दी खरीदी थी और फोटोशॉप के जरिए फर्जी पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र तैयार किया था।

साहिल ने यह भी स्वीकार किया कि वह कई महिलाओं को यह कहकर गुमराह कर चुका है कि वह दिल्ली पुलिस में वर्ष 2024 बैच का सब-इंस्पेक्टर है और आईजआई एयरपोर्ट पर तैनात है। उसने सोशल मीडिया के जरिए एक महिला पुलिस कर्मचारी से भी संपर्क किया था, जिसने बाद में उसकी सच्चाई की पुष्टि की। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि साहिल ने इस फर्जी पहचान का और कहां-कहां दुरुपयोग किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.