एजबेस्टन टेस्ट मैच में 58 साल के बाद जीत का सूखा खत्म करने के बाद भारत ने इंग्लैंड में एक और इतिहास रच दिया है. उसने इंग्लैंड में पहली बार T20I सीरीज जीत ली है. इसके अलावा एक भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में 7 विकेट लेकर T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने इस मामले में पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला टीम की, जिसने चौथे WT20I सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. 2006 के बाद भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में पहली बार WT20I सीरीज जीती है.
19 साल बाद जीती सीरीजभारतीय महिला टीम ने चौथे WT20I मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने 19 साल बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीती है. इसके अलावा भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
वो WT20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने 128 मैचों में 145 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने पाकिस्तान की निदा डार को पीछे छोड़ दिया है. निदा डार ने 144 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट इस मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 151 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए चौथे मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए.
भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फेलइस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई इंग्लैंड की महिला टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 126 रन बनाए. इंग्लैंड की पारी की शुरुआत सोफिया डंकली और डैनी व्याट हॉज ने की. इंग्लैंड को पहला झटका डैनी (5 रन) के रूप में लगा. उनको एन. चारिणी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद लय में दिख रहीं डंकली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाईं और दीप्ति शर्मा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. डंकली ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए.
इसके बाद एलिस कैप्सी और कप्तान टैमसिन ब्यूमॉन्ट ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम के लिए अहम रन जोड़े. 11वें ओवर में टैमसिन को राधा यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने 35 रनों की साझेदारी की. टैमसिन ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए. कैप्सी भी 18 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई. भारत की ओर से एन. चारिणी और राधा यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए. अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली.
भारत की तेज शुरुआत127 रनों का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों में 56 रन जोड़े. सातवें ओवर में टीम इंडिया ने शेफाली का विकेट गंवा दिया. शेफाली ने 19 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. इसके बाद मंधाना का साथ देने जेमिमा रोड्रिग्स मैदान पर उतरीं. नौंवे ओवर में भारत को दूसरा झटका एक्लेस्टोन ने मंधाना के रूप में दिया. मंधाना ने पांच चौकों की मदद से 31 गेंदों में 32 रनों की अहम पारी खेली.
मैच में इंग्लैंड की वापसी की उम्मीद पर जेमिमा और हरमनप्रीत सिंह ने पानी फेरते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. इसके बाद भारत ने लगातार दो विकेट खोए. 16वें ओवर में हरमनप्रीत आउट हो गईं. उन्होंने 25 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. इसके बाद अमनजोत कौर केवल दो रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा और ऋचा घोष ने 17वें ओवर में ही टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. जेमिमा ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं ऋचा घोष नाबाद सात रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा.